क्विक रिऐक्शन सर्फेस टू मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस नई दिल्ली- मोदी सरकार की अगुवाई में देश की सैन्य शक्ति दिन प्रतिदिन सशक्त होती जा रही है। इसी क्रम में एक और गौरवशाली क्षण भारत के इतिहास के पन्नो से जुड गया भारत द्वारा क्विक रिऐएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया जो एक खास मिसाइल है और जिसका परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। मिसाइल परीक्षण की सफलता पर भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी।
भारत की सुरक्षा प्रणाली क्विक रिऐक्शन मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद और भी मजबूत हो गयी है। इस परीक्षण की सफलता के उपरान्त देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिह ने डीआरडीओ को शुभकामनाएं दी। इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अपने निशाने को सफलतापूर्वक भेद दिया। इसका पहला लाॅन्च टेस्ट 13 नवम्बर को किया गया।। इस परीक्षण में यह निश्चित हो गया कि मिसाइल अपने निशाने को सफलतापूर्वक भेद सकती है। रक्षामंत्री ने कहा कि कि यह मिसाइल किसी भी लक्ष्य को निशाना बना कर उसे पल भर में तहस-नहस कर सकती है। बतातें चले कि बीते तीन महा में भारत द्वारा कई शस्त्रों का सफल परीक्षण किया गया है साथ ही पनडुब्बी युद्ध और समुद्र से हवा से हवा में मार करने की क्षमता का भी अभ्यास किया गया।
|