पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवो की सुरक्षा करनी होगी: डॉ. सिंह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेेस कानपुर। सीएसए में पर्यावरण चेतना- पर्यावरण निरंतरता विषय पर वर्चुअल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवो की सुरक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें वृक्षों, जानवरों,पक्षियों, पेड़ पौधों और पानी को बचाना होगा। कुलपति ने कहा कि हमारे सीखने की शुरुआत घर परिवार से होती है तथा बच्चों को पेड़ पौधों के नाम याद कराने से उन पौधों से मिलने वाले फायदे बताकर बच्चों को पेड़ पौधों की ओर आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि विश्वविद्यालय में इसी प्रकार के पर्यावरण से संबंधित राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्यक्रम कराए जाएंगे। मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि बीएससी कृषि तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता सिंह ने पर्यावरण अनुकूल कचरा प्रबंधन विषय पर अपना व्याख्यान दिया। छात्रा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ठोस कचरा निस्तारण के लिए ऐसी वैज्ञानिक व नवीन तकनीकी की जरूरत है जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से व्यावहारिक भी हो। इसके अतिरिक्त छात्रा आयुषी बाजपेई, दीपिका कटियार, साक्षी पांडे सहित 25 छात्राओं ने आज अपने- अपने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ वाई .के. सिंह ने सभी को आभार एवं धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ एचजी प्रकाश, डॉ. धर्मराज सिंह, डॉ. आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
|