वाराणसी की आस्था त्रिपाठी को जयपुर में मिला यंग रिसर्चर अवॉर्ड - 2020
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस इंस्पिरा रिसर्च एसोसिएशन और राजस्थान संगीत संस्थान राजकीय कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बहुविषयक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत आई. आर. ए. द्वारा 5 श्रेणियों में अलग - अलग एक्सिलेंस अवॉर्ड-2020 भी दिए गए। इसमें वाराणसी की आस्था त्रिपाठी के शोध कार्यों तथा उनके एकेडमिक रेकॉर्ड्स को देखते हुए, आई. आर. ए. की ज्यूरी ने आस्था त्रिपाठी को 'यंग रिसर्चर अवार्ड ' देने का फैसला लिया। आस्था त्रिपाठी को जयपुर , राजस्थान में शिक्षा सचिव सूचि शर्मा और राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजीव जैन ने ' यंग रिसर्चर अवार्ड - 2020' से नवाज़ा। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश - विदेश से कुल 250 से अधिक विद्वानों, शोधार्थियों, व्याख्याताओं ने समाज व राष्ट्र से जुड़े अनेक विषयों पर पत्र वाचन किया। जिसमें विद्यापीठ, वाणिज्य संकाय की शोधार्थी आस्था त्रिपाठी ने अपने पत्र वाचन के लिए 'बेस्ट पेपर और प्रेजेंटर' का खिताब भी अपनी एक और जीत में दर्ज करने में सफल रहीं। आस्था त्रिपाठी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 2012 की गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम का समापन समारोह राजस्थान के संगीत संस्थान परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें पद्मश्री गुलाबो एवं टीम की ओर से राजस्थानी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। यह तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बहुविषयक कॉन्फ्रेंस इंस्पिरा रिसर्च एसोसिएशन- आई. आर. ए. के यूट्यूब चैनल पर देश - विदेश में लाइव भी देखी गई।
|