होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  2.      
  3. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  4.      
  5. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  6.      
  7. रक्त परीक्षण विभाग में लगी मरीजों की भीड़ देखकर संबंधितों को दिए दिशा निर्देश।
  8.      
  9. वार्डों सहित रक्त परीक्षण विभाग एवं ओपीडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
  10.      
  11. कन्नौज ।मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शक्ति वसु ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का दैनिक निरीक्षण ।
  12.      
  13. कन्नौज - तेज धमाके के साथ पुराने मकान के उड़े दरवाजे। तेज धमाका सुन इलाके में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच। धमाके में नही हुआ कोई जान माल का नुकसान। घटना स्थल से पुलिस को रखे मिले पुराने पटाखे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इक्कठा कर लैब भेजे। कोतवाल दिग्विजय सिंह बोले जल्द सने होगी सच्चाई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल ईमाम मोहल्ले का मामला।
  14.      
  15. कन्नौज - घर घर वोटिंग के लिये जागरुक कर रहे सिलेंडर। गैस सिलेंडर में चिपकाए जा रहे वोटिंग के लिये जागरुक करने वाले स्टीकर। जिला पूर्ति विभाग ने शुरू कराया जागरुकता अभियान। सिलेंडर ढोने वाले वाहनों को बनाया मतदाता जागरुकता रथ। सदर स्थित गैस एजेंसी से हुई मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत। डीएसओ राजेश कुमार मिश्रा बोले आयोग के निर्देशानुसार शुरू किया गया जागरुकता अभियान।
  16.      
  17. उत्तर प्रदेश -कन्नौज यूनियन बैंक में लगी भीषण आग। आग से बैंक पूरी तरह जलकर राख। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। होली की छुट्टी के कारण आज बन्द थी बैंक। लाखों कैश और अभिलेख सहित कम्प्यूटर जलकर नष्ट होने की आशंका। शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण। छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर स्थित यूनियन बैंक शाखा में लगी आग। छिबरामऊ कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद।
  18.      
  19. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, घटना के बाद परिजनों में मचा हड़कंप,गुस्साए डॉक्टरों व छात्राऑ ने हाइवे किया जाम,पुलिस ने कार को पकड़ा,मेडिकल कॉलेज में तैनात थे,डॉक्टर तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने का मामला
  20.      
  21. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज -तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, एक युवक की हालत गंभीर, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से हुआ फरार, मौके पर पहुंची पुलिस, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव के पास की घटना।
  22.      
  23. उत्तर प्रदेश कन्नौज -कन्नौज पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ,बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,अखिलेश और कांग्रेस पर बोला हमला ,वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया
  24.      
  25. उत्तर प्रदेश-औरैया एक भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी ₹30000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।
  26.      
  27. सुप्रसिद्ध गज़ल गायक पंकज उदास नहीं रहे
  28.      
  29. उत्तर प्रदेश/कानपुर-एडीजी जोन ने निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई शपथ
  30.      
  31. उत्तर प्रदेश/कानपुर देहात-एडीजी जोन ने नवनिर्मित मीडिया सेंटर कक्ष का किया उद्घाटन
  32.      
  33. उत्तर प्रदेश/कानपुर-छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण दल आया वापस, कुलपति ने दी बधाई
  34.      
  35. उत्तर प्रदेश/कानपुर -उ.प्र. दिवस का सीएसए सभागार में विस अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ।
  36.      
  37. उत्तर प्रदेश/वाराणसी- माता मंगलागौरी के अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर निकाला गयी भव्य कलश यात्रा
  38.      
  39. उत्तर प्रदेश- कानपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पेटिंग, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कैरियर  »  राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान अहम : जीवन शुक्ला
 
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान अहम : जीवन शुक्ला
Updated: 9/13/2021 1:27:00 PM By Reporter- prince srivastav kannauj

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान अहम : जीवन शुक्ला
-स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किए गए कई सेवानिवृत्त शिक्षक
-जेपीएस में मनाया गया शिक्षक सम्मान समारोह
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।रविवार को जागरण पब्लिक स्कूल के परिसर में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए 32 शिक्षकों एवं विद्यालय के 20 शिक्षकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया इस समारोह में सम्मानित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।मुख्य अतिथि जीवन  शुक्ला ने समारोह का शुभारम्भ  दीप प्रज्जवलित कर एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्मानित शिक्षकों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया प्रत्येक शिक्षक को पुष्प भेंट किया गया जिसका अर्थ है कि जिस प्रकार उन्होंने छात्रों के जीवन को खिलाया है उनका जीवन भी खुशियों से भरा रहे सभी अतिथि का सम्मान विद्यालय के प्रबंधक श्री अवधेश कुमार मिश्रा ने किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महिमा चतुर्वेदी ने मधुरता से किया और स्वागत भाषण में सभी का अभिनंदन करते हुए गुरुजनों की महिमा पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्रा  ने अपने संबोधन में शिक्षकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सराहा एवं विद्यालय को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा शिक्षक जलते हुए दीपक की तरह स्वयं जलकर हमारे जीवन में प्रकाश फैलाते हैं उनके वचनों को सुनकर शिक्षक गदगद अनुभव कर रहे थे तत्पश्चात विद्यालय की प्रगति की विभिन्न तस्वीरें डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित की गई।विद्यालय द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करना गर्व का क्षण था। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है इसलिए सेवानिवृत्त के बाद भी शिक्षक लोगों को ज्ञान देते हैं। शिक्षक के पद से बड़ा कोई पद नहीं है गुरु सर्वोपरि है, गुरु का स्थान कोई नहीं ले सकता। हमें गुरु की गरिमा बनाए रखने के लिए बच्चों में अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य डॉ संजय शुक्ला ने अपने संबोधन में भाषण में कहा कि शिक्षक का कार्य मात्र शिक्षा प्रदान करना ही नहीं होता अपितु शिक्षक छात्रों को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।समारोह में अतिथि गण प्रबंध निदेशक,प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के अतिरिक्त सभी ऑफिस स्टाफ एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे। सभी गर्व का अनुभव कर रहे थे। भूतपूर्व शिक्षक सम्मान पाकर भाव विभोर हो गए एवं कुछ ने तो अश्रुपूरित नेत्रों से विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा अनूठा समारोह आज तक नहीं हुआ। सेवानिवृत्त शिक्षक का संगम काफी सतरंगी रहा, कई शिक्षक आपस में कई वर्षों के पश्चात एक दूसरे से मिले। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महिमा चतुर्वेदी ने किया। इस स्वर्णिम बेला में कैमिस्ट्री विषय में विशेष योग्यता हासिल करने पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र छात्रा अपर्णा दुबे को प्रदत्त किया गया। मोदी जी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम और ‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज’ में छात्र क्षितिज प्रताप सिंह को चयनित करने पर व ‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज’ में छात्र पवन कुमार राजपूत को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के 28 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल
ग्लोबल एजुकेशन फेयर - 2024, 28 को
डॉ विजय लक्ष्मी का व्याख्यान दौरान किया गया सम्मान
आठ दिवसीय व्याख्यान शृंखला का शुभारंभ
छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण कर पृथ्वी को बचाने का दिया संदेश
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :