होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - 3 बजे तक जिले में 51.52 प्रतिशत मतदान। लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा में 53.35 प्रतिशत मतदान। सदर में 53.18, छिबरामऊ में 51. 05 प्रतिशत मतदान। बिधूना में 50.01 प्रतिशत और रसूलाबाद में सबसे कम 49.59 प्रतिशत ने डाले वोट।
  2.      
  3. छिबरामऊ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर लगाए जय श्री राम के नारे
  4.      
  5. कन्नौज - जिले की पांचों विधनसभाओं में शाम 5 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान। सबसे ज्यादा तिर्वा में 60.36 प्रतिशत मतदान। सबसे कम मतदान छिबरामऊ में 57. 83 प्रतिशत। रसूलाबाद में 58. 19, सदर में 60. 32 और बिधूना में 58. 59 प्रतिशत ने डाले वोट। एक घण्टे का मतदान अभी भी बाकी।
  6.      
  7. कन्नौज - कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कि वोट की अपील। कहा जनता करे ज्यादा से ज्यादा वोट। वोट कर बेईमानों से देश को बचाये। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने विधायक की डांट के शिकार सिपाही से की मुलाकात। कई और पोलिंग बूथ पर भी गये सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव।
  8.      
  9. कन्नौज - भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर हटाई गयीं पीठासीन अधिकारी। तिर्वा के मवय्या की पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव हटाई गयीं। भाजपा प्रत्याशी ने की थी आयोग में शिकायत। की थी सपा के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत। मवय्या के बूथ संख्या 375 पर तैनात थी अर्चना यादव।
  10.      
  11. कन्नौज - अखिलेश यादव पहुँचे कन्नौज, जिस पुलिस कर्मी से भाजपा के लोगो ने की थी बदसलूकी उस पुलिस कर्मी से मिले अखिलेश यादव बूथ संख्या 2,3,4,5 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को दी थी धमकी, अखिलेश यादव ने उस पुलिस कर्मी को बुलवाया और उससे मिले,उस सिपाही पर सपा के पक्ष में मतदान कराने का लगा था आरोप । सौरिख क्षेत्र का मामला।
  12.      
  13. कन्नौज - सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। सौरिख पहुंचे अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत। प्रशासन पर सपाइयों को परेशान किये जाने की शिकायत।
  14.      
  15. 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक 43.14 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ,
  16.      
  17. 205 विधान सभा रसूलाबाद में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ,
  18.      
  19. 202 विधान सभा बिधूना में 41.81 प्रतिशत
  20.      
  21. 198 विधानसभा कन्नौज में 45.24 प्रतिशत,
  22.      
  23. 197 विधानसभा तिर्वा में 44.91 प्रतिशत
  24.      
  25. 196 विधानसभा छिबरामऊ में 42.93 प्रतिशत,
  26.      
  27. कन्नौज-कन्नौज 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक
  28.      
  29. कन्नौज-कन्नौज सीट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली राहुल गांधी ने कन्नौज सीट से उम्मीदवार अखिलेश के लिए मांगा वोट राहुल का बड़ा दावा, इस बार पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी, होगी हार
  30.      
  31. कन्नौज-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल और अखिलेश। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में की चुनावी जनसभा।
  32.      
  33. कन्नौज-कन्नौज के छिबरामऊ और हंसेरन में आज बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा प्रस्तावित थी। छिबरामऊ के सौंरिख रोड पर आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
  34.      
  35. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  36.      
  37. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  38.      
  39. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  राजनीति  »  गुरूद्वारे में मत्था टेक बोले मोदी.. हमने जो कहा करके दिखाया
 
गुरूद्वारे में मत्था टेक बोले मोदी.. हमने जो कहा करके दिखाया
Updated: 5/4/2024 11:52:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

गुरूद्वारे में मत्था टेक बोले मोदी.. हमने जो कहा करके दिखाया |
-कानपुर में रोड शो के दौरान पीएम ने इशारों इशारों में विपक्ष पर साधा निशाना |
-योगी बोली गुंडे माफियाओं पर तभी नकेल कसी जायेगी जब होगी डबल इंजन की सरकार |
वरिष्ठ संवाददाता (राजेश कश्यप)
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। हम हकीकत को बनते है इसलिये तो मोदी को चुनते है.. कुछ ऐसे स्लोगन के साथ कानपुर की सड़कों पर लगे होर्डिंग और उसके आसपास खड़ी भीड़ को देखकर पीएम ने मुस्कुराते हुए कनपुरियों को अभिवादन किया। ब्लैक कलर की गाड़ी से एयरपोर्ट से पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला निकला तो उन्हें देखने वालों ने जयश्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से गुमटी गुरूद्वारे पहुंचे पीएम ने सबसे पहले कानपुर के दूसरे सबसे पुराने गुरूद्वारे में मत्था टेका और गुरूगोविन्द सिंह का आर्शीवाद लिया। यहां सिख समुदाय व गुद्वद्वारा कमेटी ने प्रतीक चिन्ह भी भेट किया। उसके बाद यहां से पीएम, सीएम रेलवे लाइन क्रास करके  जैसे ही संत नगर के लिये रोड शो के लिये बढ़े पूरा इलाका भगवामय देखकर प्रसन्नित हो गये। उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी थे। रथ में सवार पीएम मोदी सभी का अभिवादन कर रहे थे तो लोग और समर्थक उन पर फूलों का वर्षा कर रहे थे। एक किलोमीटर के रोड शो में पीएम के स्वागत के लिये 39 स्टाल बनाये गये थे जहां से लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे। महापौर समेत सभी विधायक भी एक स्टाल पर मौजूद थे। जैसे ही पीएम भाटिया मार्केट पर पहुंचे पार्टी के विधायकों का स्टाल देखकर रूक गये और सभी का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। 
पीएम ने कहा कि हमने जो कहा करके दिखाया..कानपुर के लोगों ने कई सालों तक अपना प्यार दिया है इस बार भी निराश नहीं करेंगे इसका मुझे पूरा भरोसा। उसके बाद तो मानों पूरा क्षेत्र जयश्री राम, मोदी जिंदाबाद के नारों से गुुंजामान हो गया।गुमटी से संत नगर तक रोड शो करके पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक तीर से कई निशान साधे तो खुलकर अपने प्रत्याशियों के लिये समर्थन भी मांग लिया। दरअसल गुमटी में सिख समुदाय की बड़ी आबादी रहती है यहां से सिख वोटों को साधने के साथ ही ब्राहमण वोटों को भी साधने में आसानी हो गयी। एक साथ दो लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिये पीएम ने न सिफ जनता का नब्ज टटोली बल्कि एक बार फिर दिखा दिया कि अभी मोदी मैजिक खत्म नहीं हुआ। पीएम ने कहा कि हमने जो किया वह सब करके दिखाया लेकिन अभी बहुत काम बाकी है.. कुछ लोग देश की अखंडता, सफलता सनातम पर चोट कर रह है पर वो भूल गये कि ये प्रदेश श्री राम के चरणों में है। जिन्होंने श्रीराम को कई साल तक टेंट में रखा, जिन्होंने देश की जनता के पैसों से परिवारवाद को बढ़ाया उन्हें रोक कर क्या मोदी ने कोई गलत काम किया? अपने अंदाज में मोदी ने कहा की हमने दूसरे कार्यकाल में परिवार वाद पर वार किया भ्रष्टाचारियों, गुंडे माफिया आज प्रदेश छोड़ कर भाग गये.. क्योंकि डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ जनत के लिये काम किया। उन्होंने कहा की मै यहां सिर्फ वोट मांगने नहीं आया हूं.. बल्कि आपको याद दिलाने आया हूं कि मोदी सिर्फ जनता का सेवक है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में गुंडों माफियाओं को पोषित करने वालों की सरकार ने कमर तोड़ी है। डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है रोजगार सृजन किया हैे। लेकिन दो लड़कों की जोड़ी मिलकर परिवारवाद के सहारे फि र से जनता को झूठे सपने दिखा रहे है। लेकिन आपको तय करना होगा की आपको कैसी सरकार चाहिये। 
०००००
कानपुर। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने यूं तो कानपुर में कई जनसभायें की थी। लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ कि पीएम रोड शो करने आये थे। उनके रोड शो के लिये प्रशासनिक कवायद और स्थानीय नेताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। गुमटी गुरूद्वारे से संत नगर तक पूरा इलाका भगवा झंडे, मोदी, योगी के बैनर पोस्टरों से पटा हुआ था। और तो और हजारों कार्यकर्ता भगवा वस्त्र पहन कर पहुंचे थे। सबसे ज्यादा आकर्षण महिलाओं में देखने को मिला जो भगवा साड़ी जिसमें मोदी योगी के पोस्टर का बैंड लगा था पहन कर आयी थी। दो बजे से ही अपने प्रधानमंत्री को देखने के लिये रोड शो में कार्यकर्ता, पदाधिकारी पहुंचने लगे थे। भीषण गर्मी के बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हो रहा था। सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को एक किलोमीटर दूर खड़ा करया गया था। गुमटी से संत नगर तक पुलिसअफसरों ने 37 स्टाल बनाये थे प्रत्येक स्टाल में दो सौ लोगों के खड़े होने की क्षमता थी7 लेकिन भीड़ इतनी जबरदस्त हुई कि स्टाल के पीछे गलियों तक में लोग खड़े रहे। पांच बजे तक पूरा इलाका भीड़ से भर चुका था। छतों से लेकर गलियों तक में लोग मोदी की झलक पाने के लिये बेताबी से उनका इंतजार कर रहे थे। साढ़े पांच बजे तक पीएम के न पहुंचने पर आये हुए लोग थोड़ा मायूस भी हुए तभी माइक से उदघोष हुआ कि सीएम एयरपोर्ट पहुंच चुके है कुछ देर में पीएम भी आने वाले है इतना सुनते ही जय श्री राम और हर हर मोदी के नारे लगने लगे। बड़ी सी आठ टीवी स्क्रीन पर पूरे क्षेत्र का लाइव प्रसारण चल रहा था। 
चप्पे
चप्पे चप्पे पर कमांडों, पुलिस का पहरा



 चप्पे चप्पे पर खाकी, छतों से लेकर गलियों तक में भीड़ के बीच सादी वर्दी में पुलिस थी तो प्रधानमंत्री के रोड शो वाले रूट पर स्राइफर डाग, ब्लैक कमांडों सुरक्षा के चलते ही एक चीज जांच रहे थे। फजलनगंज से संत नगर जाने वाले मार्ग से आने वाले पैदल व्यक्तियो की भी बारिकी से जांच हो रही थी। गुमटी गुरूद्वारे की तरफ से पूरा रूट ब्लाक कर दिया गया था। कोकाकोला चौराहे पर एसीपी महेश कुमार रूट डायवर्जन का पालन करा रहे थे इस तरफ आने वाले वाहनों को आशोक नगर से डायवर्ट किया जा रहा था। हमेशा गुलजार रहने वाले अस्सी फिट रोड पर पुलिस का पहरा था, गुरूद्वारे के पीछे के मकानों, दुकानो पर भी पुलिस तैनात थी। जरीब चौकी से कोई भी वाहन गुमटी की तरफ नही जाने दिया जा रहा था। इन रूटों को चार बजे बंद कर दिया गया था। शाम पांच बजते ही एयरपोर्ट से लेकर गुमटी  तक का पूरा रूट ब्लाक करके पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही थी। हर एक किलोमीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को लगाया गया था तो दो एम्बुलेंस जिसमें तीन तीन डॉक्टरों की टीम को रखा गया था वह मुस्तैद थी। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, एडीजी जोन आलोक सिंह लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। पीएम के आने के एक घंटे पूर्व ही रामादेवी ओवरब्रिज को ब्लाक कर दिया गया। नीचे के रूट को भी बंद कर दिया गया था। जैसे ही पीएम का काफिला एयरपोर्ट से निकला एयरपोर्ट से गुमटी तक चप्पे चप्पे पर लगायी गयी फोर्स मुुंह घुमाकर खड़ी हो गयी। काफिले में शामिल करीब चार दर्जन गाड़िया सायरन बजाते हुए जहां से भी निकली लोग उसे मोबइल में कैद करते रहे। पीएम के रोड शो में पहुंचते ही एनएसजी कमांडों ने पीएम को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया था। रथ में पीएम, सीएम समेत प्रत्याशी और राष्टÑीय अध्यक्ष समेत महाना भी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि जैमर से सभी के मोबाइल, टीवी के रिमोट तक जाम हो गये थे। 60 से ज्यादा कैमरे एक किलोमीटर की पराधि में हर व्यक्ति के मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। पुलिस ने जो स्टाल बनाये थे वहां मौजूद भाजपा नेता, कार्यकर्ता फूल बरसा रहे थे। इस दौरान पुलिस के अफसर भी इस बात को देख रहे थे कहीं कोई अपत्तिजनक चीज न फेंके। हालाकिं पुलिस ने पहले ही हर चीज की चेकिंग कर ली थी। 

भगवामय हुआ गुरूद्वारे से संत नगर तक का इलाका
कानपुर। शनिवार को नजीराबाद का गुमटी नम्बर पांच इलाका पूरी तरफ भगवामय दिखा। चप्पे चप्पे पर तैनात ब्लैक कमांडेों पुलिस मोदी, योगी के पोस्टरों से पूरा इलाका पटा हुआ था। लाखों की भीड़ पुलिस की लगायी बैरिकेडिंग से एक टक सड़क की तरफ निहार रही थी। अचानक शाम 6 बजे सायरन बजाती गाड्यिों का काफिला निकलना शुरू हुआ। अचानक से माहौल में गर्मी में आ गयी। कार्यकर्ता, आम पब्लिक जय श्री राम के नारों के साथ जो राम को लाये है हम उनको लायेंगे बज रही धुन पर थिरकते हुए अपने प्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को देखकर हाथ हिलाकर अभिवादन करने लगे।  प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर पांच बजकर 45 मिनट पर पहुंचे थे यहां उनका स्वागत किया गया। वहीं  पुलिस ने पीएम के आने से महज आधे घंटे पूर्व मार्क ड्रिल की थी। शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्टÑीय अध्यक्ष भाजपा समेत तमाम नेता कानपुर में अपने प्रत्याशी रमेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह भोले के लिये कानपुर की जनता से वोट मांगने आये थे। शाम करीब साढ़े चार बजे ही सीएम का हैलीकाप्टर चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे सिविल एयरड्रोम पर उतरा। करीब बीस मिनट बाद प्रधानमंत्री का विशेष विमान एयरपोर्ट पर उतरा। यहां मुख्यमंत्री, सतीश महाना ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। करीब दस मिनट रूकने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला निकला। काफिले में 28 से ज्यादा गाड़ियां थी। सबसे आगे, फायर बिगे्रेड, एम्बुलेंस, डीसीपी की गाड्Þियां थी उसके पीछे सीएम की सुरक्षा गारद, फिर प्रधानमंत्री की एनएसजी कमांडों, एसपीजी की गाड़्यिां थी। एक ही रंग की चार गाड्यिां थी जिसमें से एक में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एक साथ बैठे थे। उसके पीछे शहर के पुलिस अफसरों की गाड़ियां दौड़ रही थी। 12 मिनट में एयरपोर्ट से गुमटी गुरूद्वारे पर पीएम की फ्लीट पहुंच चुकी थी। इसी कड़ी में वार्ड दानाखोरी युवा पार्षद आदर्श गुप्ता ने अपनी राममयी सेना के साथ पीएम का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
अभी हुए सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव पर राजनीतिक अखाड़े में जीत हार की गणित लगना शुरू
मतदान के दौरान मारपीट में घायल हुए सपा समर्थक से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बात
भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
कन्नौज लोकसभा के लिये दूसरी बार अखिलेश और सुब्रत होंगे आमने सामने
इंडि गठबंधन को भारत नहीं पाकिस्तान की चिंता:योगी
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :