होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - 3 बजे तक जिले में 51.52 प्रतिशत मतदान। लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा में 53.35 प्रतिशत मतदान। सदर में 53.18, छिबरामऊ में 51. 05 प्रतिशत मतदान। बिधूना में 50.01 प्रतिशत और रसूलाबाद में सबसे कम 49.59 प्रतिशत ने डाले वोट।
  2.      
  3. छिबरामऊ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर लगाए जय श्री राम के नारे
  4.      
  5. कन्नौज - जिले की पांचों विधनसभाओं में शाम 5 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान। सबसे ज्यादा तिर्वा में 60.36 प्रतिशत मतदान। सबसे कम मतदान छिबरामऊ में 57. 83 प्रतिशत। रसूलाबाद में 58. 19, सदर में 60. 32 और बिधूना में 58. 59 प्रतिशत ने डाले वोट। एक घण्टे का मतदान अभी भी बाकी।
  6.      
  7. कन्नौज - कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कि वोट की अपील। कहा जनता करे ज्यादा से ज्यादा वोट। वोट कर बेईमानों से देश को बचाये। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने विधायक की डांट के शिकार सिपाही से की मुलाकात। कई और पोलिंग बूथ पर भी गये सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव।
  8.      
  9. कन्नौज - भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर हटाई गयीं पीठासीन अधिकारी। तिर्वा के मवय्या की पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव हटाई गयीं। भाजपा प्रत्याशी ने की थी आयोग में शिकायत। की थी सपा के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत। मवय्या के बूथ संख्या 375 पर तैनात थी अर्चना यादव।
  10.      
  11. कन्नौज - अखिलेश यादव पहुँचे कन्नौज, जिस पुलिस कर्मी से भाजपा के लोगो ने की थी बदसलूकी उस पुलिस कर्मी से मिले अखिलेश यादव बूथ संख्या 2,3,4,5 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को दी थी धमकी, अखिलेश यादव ने उस पुलिस कर्मी को बुलवाया और उससे मिले,उस सिपाही पर सपा के पक्ष में मतदान कराने का लगा था आरोप । सौरिख क्षेत्र का मामला।
  12.      
  13. कन्नौज - सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। सौरिख पहुंचे अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत। प्रशासन पर सपाइयों को परेशान किये जाने की शिकायत।
  14.      
  15. 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक 43.14 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ,
  16.      
  17. 205 विधान सभा रसूलाबाद में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ,
  18.      
  19. 202 विधान सभा बिधूना में 41.81 प्रतिशत
  20.      
  21. 198 विधानसभा कन्नौज में 45.24 प्रतिशत,
  22.      
  23. 197 विधानसभा तिर्वा में 44.91 प्रतिशत
  24.      
  25. 196 विधानसभा छिबरामऊ में 42.93 प्रतिशत,
  26.      
  27. कन्नौज-कन्नौज 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक
  28.      
  29. कन्नौज-कन्नौज सीट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली राहुल गांधी ने कन्नौज सीट से उम्मीदवार अखिलेश के लिए मांगा वोट राहुल का बड़ा दावा, इस बार पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी, होगी हार
  30.      
  31. कन्नौज-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल और अखिलेश। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में की चुनावी जनसभा।
  32.      
  33. कन्नौज-कन्नौज के छिबरामऊ और हंसेरन में आज बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा प्रस्तावित थी। छिबरामऊ के सौंरिख रोड पर आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
  34.      
  35. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  36.      
  37. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  38.      
  39. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर  »  शहर में बने पैराशूट व इन्फ्लेटेबल उत्पादों का इण्डोनेशिया में धमाल
 
शहर में बने पैराशूट व इन्फ्लेटेबल उत्पादों का इण्डोनेशिया में धमाल
Updated: 5/6/2024 10:48:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

शहर में बने पैराशूट व इन्फ्लेटेबल उत्पादों का इण्डोनेशिया में धमाल |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित इण्डिया-इण्डोनेशिया डिफेन्स इण्डस्ट्री एक्जीबिशन-कम-सेमिनार में ओपीएफ (जीआईएल) ने अत्यन्त प्रभावशाली ढंग से अपने उत्पादों को प्रतिदर्शित किया। ओपीएफ के महाप्रबंधक एम.सी.बालासुब्रमणियम ने वहां जीआईएल के उत्पादों जैसे विविध प्रकार के पैराशूटों और इन्फ्लेटेबल उत्पादों से संबंधित प्रजेन्टेशन (पीपीटी) को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया, जिसे इण्डोनेशियन सैन्य बलों के अधिकारियों व वहां उपस्थित सभी विदेशी डेलिगेट्स ने खूब सराहा। साथ ही समारोह में मौजूद प्रतिनिधियों ने जीआईएल उत्पादों के प्रति अपनी अभिरुचि व्यक्त किये।  
गौरतलब है कि गत 30 अप्रैल 2024 को जकार्ता में इण्डिया-इण्डोनेशिया डिफेन्स इण्डस्ट्री एक्जीबिशन-कम-सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसमें ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड (जीआईएल) की उत्पादन इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) ने बेहद प्रभावी ढंग से हिस्सा लिया। समारोह का आयोजन एसआईडीएम (सोसायटी आफ इण्डियन डिफेन्स मैन्युफैक्चरर्स) के बैनर तले रक्षा उत्पादन विभाग, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव टी. नटराजन के नेतृत्व में हुआ। उक्त एक्जीबिशन-कम-सेमिनार में ओपीएफ के महाप्रबंधक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने जीआईएल के उत्पाद श्रृंखला का वैश्विक पटल पर बड़े ही प्रभावशाली तरीके से प्रजेन्टेशन (प्रस्तुतिकरण) किया। इस प्रजेन्टेशन को देखकर वहां समारोह में उपस्थित सभी डेलिगेट्स भारतीय डीपीएसयू जीआईएल के पैराशूटों को देखकर बेहद विस्मित रह गये। सभी ने जीआईएल के पैराशूटों तथा इन्फ्टेबल उत्पादों की बेहद सराहना की। इस दौरान एमआईएल, वाईआईएल एवं एडब्ल्यूईआईएल के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
ओपीएफ महाप्रबंधक  बालासुब्रमणियम ने बताया किको ओपीएफ (जीआईएल) की पूरी टीम  गुणवत्तायुक्त विशिष्ट उत्पादन के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। 
यहां उल्लेखनीय है कि ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड (जीआईएल), भारत सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय के अधीन नवसृजित सात डीपीएसयू (रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम) में विशिष्ट उपक्रम है। इसके अंतर्गत आयुध पैराशूट निर्माणी (जीआईएल की इकाई) अपने विशिष्ट उत्पादों के बल पर वैश्विक मंच पर निरन्तर अपनी पताका फहरा रही है। ओपीएफ (जीआईएल) के उत्पादों के प्रति यूरोपीय देशों ने भी उत्सुकता जताई है। सभी ने यहां के रक्षा उत्पादों जैसे विविध प्रकार के पैराशूट्स एवं फ्लोट्स को लेकर खासी रुचि जताये हैं। निकट भविष्य में इन उत्पादों के बल्क आर्डर मिलने की भी प्रबल संभावना है।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
श्री अग्रसेन सभा द्वारा हुआ जागरूक मतदाता सम्मान।
राज्य कर्मियों की समस्याओं के निराकरण की मांग
होटल में चोरी कर फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए धर दबोचा किया राजफाश
पुलिस उपायुक्त ने शीघ्र विवेचना निस्तारण दी हिदायत
अंध विद्यालय के बच्चों सहित महिलाओं का किया सम्मान
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :