होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - 3 बजे तक जिले में 51.52 प्रतिशत मतदान। लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा में 53.35 प्रतिशत मतदान। सदर में 53.18, छिबरामऊ में 51. 05 प्रतिशत मतदान। बिधूना में 50.01 प्रतिशत और रसूलाबाद में सबसे कम 49.59 प्रतिशत ने डाले वोट।
  2.      
  3. छिबरामऊ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर लगाए जय श्री राम के नारे
  4.      
  5. कन्नौज - जिले की पांचों विधनसभाओं में शाम 5 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान। सबसे ज्यादा तिर्वा में 60.36 प्रतिशत मतदान। सबसे कम मतदान छिबरामऊ में 57. 83 प्रतिशत। रसूलाबाद में 58. 19, सदर में 60. 32 और बिधूना में 58. 59 प्रतिशत ने डाले वोट। एक घण्टे का मतदान अभी भी बाकी।
  6.      
  7. कन्नौज - कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कि वोट की अपील। कहा जनता करे ज्यादा से ज्यादा वोट। वोट कर बेईमानों से देश को बचाये। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने विधायक की डांट के शिकार सिपाही से की मुलाकात। कई और पोलिंग बूथ पर भी गये सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव।
  8.      
  9. कन्नौज - भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर हटाई गयीं पीठासीन अधिकारी। तिर्वा के मवय्या की पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव हटाई गयीं। भाजपा प्रत्याशी ने की थी आयोग में शिकायत। की थी सपा के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत। मवय्या के बूथ संख्या 375 पर तैनात थी अर्चना यादव।
  10.      
  11. कन्नौज - अखिलेश यादव पहुँचे कन्नौज, जिस पुलिस कर्मी से भाजपा के लोगो ने की थी बदसलूकी उस पुलिस कर्मी से मिले अखिलेश यादव बूथ संख्या 2,3,4,5 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को दी थी धमकी, अखिलेश यादव ने उस पुलिस कर्मी को बुलवाया और उससे मिले,उस सिपाही पर सपा के पक्ष में मतदान कराने का लगा था आरोप । सौरिख क्षेत्र का मामला।
  12.      
  13. कन्नौज - सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। सौरिख पहुंचे अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत। प्रशासन पर सपाइयों को परेशान किये जाने की शिकायत।
  14.      
  15. 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक 43.14 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ,
  16.      
  17. 205 विधान सभा रसूलाबाद में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ,
  18.      
  19. 202 विधान सभा बिधूना में 41.81 प्रतिशत
  20.      
  21. 198 विधानसभा कन्नौज में 45.24 प्रतिशत,
  22.      
  23. 197 विधानसभा तिर्वा में 44.91 प्रतिशत
  24.      
  25. 196 विधानसभा छिबरामऊ में 42.93 प्रतिशत,
  26.      
  27. कन्नौज-कन्नौज 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक
  28.      
  29. कन्नौज-कन्नौज सीट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली राहुल गांधी ने कन्नौज सीट से उम्मीदवार अखिलेश के लिए मांगा वोट राहुल का बड़ा दावा, इस बार पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी, होगी हार
  30.      
  31. कन्नौज-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल और अखिलेश। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में की चुनावी जनसभा।
  32.      
  33. कन्नौज-कन्नौज के छिबरामऊ और हंसेरन में आज बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा प्रस्तावित थी। छिबरामऊ के सौंरिख रोड पर आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
  34.      
  35. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  36.      
  37. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  38.      
  39. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  राजनीति  »  सुशासन की बात कहकर और विकास का वादा कर मायावती ने मांगा जनसमर्थन
 
सुशासन की बात कहकर और विकास का वादा कर मायावती ने मांगा जनसमर्थन
Updated: 5/10/2024 12:05:00 AM By Reporter- prince srivastav kannauj

सुशासन की बात कहकर और विकास का वादा कर मायावती ने मांगा जनसमर्थन
-कन्नौज के तेराजाकेट पहुंची बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ब्राम्हण समाज के शोषण का आरोप लगाकर बीजेपी पर बोला हमला
-बोलीं मायावती,दलित समाज आज भी हमारे साथ,कन्नौज को जिले की पहचान देकर कन्नौज को दिया था भय मुक्त शासन
प्रिंस श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बीएसपी सुप्रीमो आज कन्नौज लोकसभा पहुंची। यहां उन्होंने जिले के तेराजाकेट कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।कन्नौज लोकसभा से बीएसपी सिंबल पर घोषित प्रत्याशी इमरान बिन जफर के समर्थन में कस्बे के एकसानंद इंटर कॉलेज के मैदान पर दोपहर एक बजे हेलीकाप्टर से पहुंची बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपना पिछला कार्यकाल याद दिलाते हुये जिले के मतदाताओं से आगामी चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।मायावती ने कहा कि कन्नौज हो या कानपुर या फिर प्रदेश का हाल,आज भी बड़ी संख्या में ब्राम्हणों का शोषण हो रहा है और इसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है।मायावती ने आगे कह कि दलित समाज आज भी उनके साथ है और इस चुनाव में उनका और पार्टी का पूरा साथ देगा।उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद जिले में शामिल कन्नौज को एक नई पहचान जिला घोषित कर उन्होंने ही दी थी।बीएसपी सरकार का पूर्व का सुशासन जिले की जनता ने अच्छी तरह देखा है।जिले के मतदाताओं से इस चुनाव में गुमराह ना होने की बात कहते हुये बीएसपी का साथ देने की अपील की।मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां केवल जनमानस को अपने फायदे के लिये गुमराह कर रही हैं।केवल बोट के लालच में।वोट पाने के बाद और चुनाव के बाद कोई भी जनता का पुरसाहाल नहीं लेगा।महंगाई,बेरोजगारी,किसानों के शोषण की बात कहते हुये मायावती ने विपक्षी सरकार पर जमकर हमला बोला।कन्नौज से प्रत्याशी जफर को लेकर मायावती ने कहा कि यह प्रत्याशी अपने मध्य के है।जरूरत पर हर समय आप का साथ देगा।जिले में विकास कार्य बेहतर तरीके से कराए जायेंगे। जो विकास अभी तक गांव तक नहीं पहुंच पाया है उसको प्रमुखता से कराया जायेगा।गलत आर्थिक नीतियों की कारण छोटे एवम मध्यम व्यापारियों को इस सरकार में हो रही दिक्कतों का मुद्दा भी मायावती उठाना नहीं भूली।मायावती ने कहा कि आज विपक्षी पार्टियां अपना घोषणा पत्र लाकर जनता को गुमराह कर रहीं हैं।इनके बहकावे में ना आएं।केंद्र में सरकार बनने पार बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहते हुए मायावती ने कहा कि जरूरत वाले लोगों को सरकार आने पर रोजी रोटी का ब्यबस्थित साधन उपलब्ध करवाया जायेगा। एक बार फिर बीएसपी सुप्रीमो ईवीएम पर सवार उठाना नहीं भूली।उनका कहना था कि ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉल बांड में सभी पार्टियों के नाम सामने आए,लेकिन बीएसपी बेदाग है।जिन गलत नीतियों की कारण कांग्रेस गई वही गलत नीतियां बीजेपी चला रही है और जनता को गुमराह कर रही है।इसलिये जिले,प्रदेश और देश की जनता जागरूक होकर मतदान करे।कन्नौज के साथ साथ इटावा और फर्रुखाबाद के बीएसपी प्रत्याशियों को भी जिताने की अपील मायावती ने इसी मंच से जनता से की।तीनों लोकसभा के प्रत्याशी सहित बीएसपी नेता और समर्थक मंच और पंडाल में मौजूद रहे।जनसभा मे भीड़ मनमाफिक ना जुटने पर मायावती कुच निराश नजर आईं,और करीब 20 मिनट के भाषण की बाद ही लखनऊ के लिये रवाना हो गईं।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
सपाइयों का उत्पीड़न कर रहे भाजपाई
अभी हुए सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव पर राजनीतिक अखाड़े में जीत हार की गणित लगना शुरू
मतदान के दौरान मारपीट में घायल हुए सपा समर्थक से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बात
भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
कन्नौज लोकसभा के लिये दूसरी बार अखिलेश और सुब्रत होंगे आमने सामने
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :