प्रमुख सचिव शिक्षा स्वास्थ्य पहुंचे मेडिकल कालेज, टीबी जांच पर की डाक्टरो से चर्चा
U-अन्य जनपदो को माइक्रोलाजी विभाग से जोडा जाए तो परिणाम होंगे बेहतर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उ0प्र0 शासन के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव पार्थ सारथीसेन शर्मा दोपहर करीब 3 बजे मेडिकल कालेज पहुंचे जहाँ उन्होंने प्राचार्य प्रो. डा. संजय काला से मुलाकात की और माइक्रोबायोलाजी पहुचे और टीबी रोगियो की जांच के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी फैक्लिटी से जांच को और बेहतर और अन्य जिलो को भी जोडने की बात पर चर्चा की।
उ.प्र. सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य को और ज्यादा बेहतर बनाने के उद्देश्य से चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव पार्थ सारथीसेन शर्मा जीएसवीएम मेडिकल कालेज पहुंचे जहां सबसे पहले माइक्रोबायोलाजी विभाग पहुंचे और डा. मधु यादव से और टीबी की हो रही जांचो के बारे में जानकारी की। प्रमुख सचिव को डा. मधू यादव ने बताया कि अभी तक टीबी की 20 से 25 सैम्पल जांचे प्रतिदिन आ रही है। इस पर उन्होंने अन्य जनपदो को भी जोडने जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग से जोडने की बात कही ताकि मरीजो को जांच सही समय पर अधिक से अधिक लोगो की जांचे हो सके। डा. मधु यादव ने बताया कि अभी जो भी जांचे आती है उसमें 5 दिन का समय लगता है और अगर दिक्कत कुछ ज्यादा हुई तो 42 दिनो तक सैम्पल को मशीन पर रखा जाता है उसके बाद मरीज की रिपोर्ट दी जाती है जिसमें उसके किस प्रकार की टीबी है और किस स्टेज पर है उसकी पुष्टि की जाती है उसे टीबी है भी कि नही यह बताया जाता है। इसके बाद प्रमुख सचिव एलटी-1 विभाग पहुंचे जहां उन्होंने सभी विभागध्यक्षो एवं फैकिल्टी सदस्यो से मुलाकात कर एक-एक डाक्टरो से बात करते हुए टीबी की जांच को और बेहतर और उसे बढ़ावा देने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए तो अन्य जनपदो को जोड कर 960 जांचे बहुत ही आसानी से की जा सकती है जो कि अभी तक 20 से 25 जांचे हो रही है। इस चर्चा में मुख्य रूप से सीएमओ डा. आलोक रंजन, मेडिकल कालेज प्राचार्य प्रो. डा. संजय काला, उप प्राचार्य डा. रिचा गिरी, कार्डियोलॉजी डायरेटर प्रो. डा. राकेश वर्मा, लाला लाजपतराय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. आर के .सिंह, सीएमएस डा. नीलेश त्रिपाठी, डा. ओमेश्वर पाण्डेय, डा. समीर गोविल, डा. सौरभ अग्रवाल डा. लुबना खान, डा. परवेज खान,डा. निशांत सौरभ सक्सेना , कैम्पस प्रभारी डा. अनुराग रजौरिया व समस्त फैक्ल्टिी सदस्य मौजूद रहे।