सीनियर सिटीजन के लिए नगर पालिका में शुरू होगा लीगल एड क्लिनि
-एडीजे लवली जायसवाल ने सीनियर सिटीजन को बताए उनके अधिकार पालिका सभागार में विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता हुआ कार्यक्रम
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नगर पालिका सभागार में सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित विधिक सेवा प्राधिकरण के जागरूकता कार्यक्रम में एडीजे एवं प्राधिकरण की जिला सचिव लवली जायसवाल ने सीनियर सिटीजन को उनके अधिकार बताए और उनके लिए नगर पालिका कार्यालय में जल्द ही लीगल एड क्लिनिक शुरू करने की घोषणा की। लवली जायसवाल ने कहा हम कहने नहीं बल्कि आपको सुनने आए हैं। माता-पिता अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन जब वही बच्चे वृद्धावस्था में उनकी उपेक्षा करते हैं तो दुख होता है। सभी विभागों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह 60 वर्ष से ऊपर के सीनियर सिटीजन की बात प्राथमिकता से सुने अपनी देखभाल के लिए बच्चे या रिश्तेदार को संपत्ति दे दी है तो उपेक्षा होने पर मुकदमा दायर करके वापस ले सकते हैं आपके पास मुकदमा दर्ज करने के लिए वकील नहीं है तो प्राधिकरण निशुल्क वकील उपलब्ध कराएगा। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा पालिका कार्यालय में लीगल एड क्लिनिक के लिए ऑफिस की जगह जल्द उपलब्ध करा देंगे। ईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा अपने घर के बुजुर्ग से बच्चे जुड़ नहीं हो पा रहे हैं यह दुर्भाग्य की बात है। कवि रामप्रकाश शाक्य ‘बेफिकर‘ ने स्वागत गीत पढ़ने के साथ उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार (भारत स्वाभिमान ट्रस्ट) के जिला प्रभारी सत्यराम यादव ने सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। राष्ट्रपति से पुरस्कृत सेवानिवृत प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष भारत सिंह वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।राज्यपाल पुरुस्कृत सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र शास्त्री के संचालन में हुए कार्यक्रम में सुशील भदौरिया, रमा मिश्रा, आलोक गुप्ता, रमाकांत त्रिपाठी, विनोद कुमार दुबे, पंडित बनारसी दास शास्त्री,भारत सिंह प्रजापति, बालिस्टर सिंह, राजकिशोर दुबे, जबर सिंह पाल, सिया सिंह पाल, जीवालाल यादव, अशोक कुमार सिंह, मुरलीधर, राम प्रकाश वर्मा, लज्जाराम वर्मा व केएल शर्मा सहित प्राधिकरण से पीएलवी निर्मल कुमार, सीमा बानो, एवं अनूप शर्मा व जगदीश यादव मौजूद रहे।