ए के सी वर्ल्ड बजाज की नई ब्रांच का उद्घाटन: मुश्ताक अंसारी भट्टा असोसिएशन अध्यक्ष द्वारा किया गया
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया में ए के सी वर्ल्ड बजाज की नई ब्रांच का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य के दावेदार मुस्ताक अंसारी (भट्टा असोसिएशन अध्यक्ष) के द्वारा किया गया। जिसमें ब्रांच मालिक मोहम्मद रिजवान मलिक, एरिया सेल्स मैनेजर अंशू शर्मा तथा मोहम्मद सुजात, तहसीन एवं मोहम्मद शाकिर , वसीम खान ( रोजगार सलाहकार ) भी उपस्थित रहे।
जहां लोन एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन कर इस त्यौहार कोई न रहे बेरोजगार मुहीम के तहत कम कागजी कार्यवाही तथा न्यूनतम डाउनपेमेंट पर बजाज के द्वारा रोजगार की स्कीम दी गई।
तथा ई रिक्शा चालकों के लिए जीरो डाउनपेमेंट पर नई गाड़ी भी दी जा रही है, जिसमें आप कोई भी पुरानी ई रिक्शा लाएं और नई ले जाएं। अमरिया कस्बा पुल के पार खुल गया है