भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर श्रम दिवस घोषित करने की, कि मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भगवान विश्वकर्मा की जयंती संपूर्ण प्रदेश व देश में मनाई जाती है। इस पावन दिवस को भारतीय मजदूर संघ श्रम दिवस के रूप में मनाता है। करोड़ों मजदूरों व श्रमिकों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को श्रम दिवस घोषित किया जाये। ये बातें बुधवार को विश्वकर्मा जयंती पर भारतीय मजदूर संघ कार्यालय, नवीन मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री संजय प्रताप सिंह ने कही। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर मार्ल्यापण व पुष्पार्चन कर मिष्ठान का वितरण किया। कार्यक्रम में श्रीकांत अवस्थी, प्रदीप राय, केडी द्विवेदी, दिवाकर मिश्रा, उमेश बाजपेयी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
|