सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई, समीक्षा बैठक आज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग पूनम द्विवेदी द्वारा कल 15 अक्टूबर, 2025 को जनपद कानपुर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।प्रथम सत्र में प्रातः 11:00 बजे सर्किट हाउस, कानपुर नगर में महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् द्वितीय सत्र में अपराह्न 02:00 बजे, वन स्टाप सेंटर, गोल चौराहा, रावतपुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं के समाधान, योजनाओं की समीक्षा तथा महिला एवं बाल पोषण से संबंधित जनजागरूकता को बढ़ावा देना है |
|