सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक होगी कार्यक्रमों की श्रंखला
U-सभी बूथों पर संगोष्ठी व विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित: प्रकाश पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।भारतीय जनता पार्टी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सरदार@150 अभियान के अंतर्गत 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर 2025 तक प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगी। इसी क्रम में आज भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मुख्यालय में क्षेत्रीय टोली की महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रकाश पाल ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन सभी बूथों पर संगोष्ठी आयोजित करेगी, ताकि सरदार पटेल के जीवन, विचारों और देश की एकता के लिए उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।उन्होंने कहा कि सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान के तहत तीन प्रकार की यात्राएं लोकसभा स्तर, विधानसभा स्तर और बूथ स्तर पर निकाली जाएंगी। इस अभियान के अंतर्गत दर्जनों कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें पदयात्रा, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, जनसंपर्क और प्रेरक व्याख्यान प्रमुख रहेंगे। श्री पाल ने आगे बताया कि 17 अक्टूबर को लखनऊ में अभियान से जुड़े संयोजकों, सह-संयोजकों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में इस संपूर्ण अभियान की जिम्मेदारी सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह एवं पूर्व पार्षद जितेंद्र सचान को सौंपी गई है, जो क्षेत्र के सभी जिलों में कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।
बैठक में अनीता गुप्ता, पवन पांडे, आलोक शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, अमित परिहार, अर्शी सुल्तान, ऋषभ शुक्ला, दिनेश मौर्या सहित क्षेत्रीय टोली के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।