अचानक गिरी जर्जर मकान की छत, सोते समय महिला की मलबे में दबकर मौत
U- एसडीएम बोले- दिलाया जाएगा मुआवजा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के इटर्रा के मजरा कल्यानपुर में शनिवार की रात एक जर्जर मकान की छत गिर जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान राजरानी (50) पत्नी शिवदास कोरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात राजरानी मकान के अंदर सो रही थीं। तभी छत अचानक ढह गई। सुबह जब परिजन जागे, तो उन्होंने देखा कि छत गिरी पड़ी है और राजरानी मलबे के नीचे दबी हैं। मलबे से बाहर निकाले जाने तक उनकी मौत हो चुकी थी। राजरानी के चार पुत्र हैं पंकज, रूपेंद्र, दीपक और उपेंद्र हैं। इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है। , एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने इस दुखद घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है और जांच के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी नियमों के तहत जो भी लाभ हो सकेगा, वह दिलाया जाएगा।