इनकम टैक्स एवं जीएसटी बार एसोसिएशन द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | इनकम टैक्स एवं जीएसटी बार एसोसिएशन ने पी.पी.एम. हॉस्पिटल के सहयोग से साकेत नगर,में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।शिविर में सदस्यों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एडवोकेट उमेश रावत (अध्यक्ष), एडवोकेट एस.पी. निगम (उपाध्यक्ष), एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव (महामंत्री), एडवोकेट अजय सिंह, एडवोकेट अंकित शुक्ला,शैलेश श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव,रोहित निगम,आशुतोष शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे पी.पी.एम. हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच व परामर्श प्रदान किया।संस्था ने चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे शिविर अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य और सामाजिक दायित्व की दिशा में सराहनीय पहल हैं।
|