सतर्कता जागरूकता सप्ताह के जरिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत का दिया संदेश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | यूको बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक बड़े उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आंचल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक दीपक कुमार के नेतृत्व में ज़ोनल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विजिलेंस वॉकाथॉन में भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं आम नागरिकों में पारदर्शिता, ईमानदारी तथा भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। दीपक कुमार ने सतर्कता शपथ दिलाकर सप्ताह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सतर्कता संदेशों वाले बैनर और पोस्टर लेकर वॉकाथॉन में भाग लिया। दीपक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि“सतर्कता किसी एक सप्ताह तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह हमारे प्रत्येक कार्य में नैतिकता और पारदर्शिता का प्रतीक बननी चाहिए। ईमानदारी ही संगठन की असली शक्ति है।”
सप्ताह भर चले इस आयोजन में निबंध प्रतियोगिता, क्विज़, ग्राहक संवाद सत्र एवं ईमानदारी प्रतिज्ञा अभियान जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए चार्ट्स पर फोटो एवं संदेश चिपकाकर प्रस्तुत किए गए, जिन्हें मूल्यांकन के पश्चात कार्यालय में प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात वॉकाथॉन के उपरांत बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जनसाधारण में सतर्कता संबंधी पैम्फलेट वितरित किए गए, जिससे आम नागरिकों में भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश प्रसारित हुआ।
कार्यक्रम का समापन वॉकाथॉन के माध्यम से हुआ, जिसमें ज़ोनल कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” का संदेश दिया।