पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने दल बल के साथ की पैदल गश्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह,अपर पुलिस उपायुक्त महेश कुमार व पुलिस फोर्स के साथ थाना बेकनगंज, कर्नल गंज, बजरिया, चमनगंज एवं अनवरगंज क्षेत्र में पैदल गश्त कर के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा पुलिस आयुक्त ने नई सड़क, यतीमखाना, सदभावना पुलिस चौकी, तलाक महल, रूपम टाकीज, हलीम चौराहा, टुकनिया पुरवा चौराहा, आलम मार्केट, दलेल पुरवा चौराहा, नज़ीर बाग, मछली तिराहा, दादा मियां चौराहा सहित प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गश्त के दौरान पुलिस आयुक्त ने आमजन व व्यापारियों से संवाद कर के उन्हें सुरक्षा व सतर्कता के प्रति जागरूक किया। और कहा, संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें.रेड अलर्ट की स्थित देखकर शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर निरीक्षण कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, पार्किंग स्थलों व धार्मिक स्थलों की जांच की जा रही है.सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी संभावित सूचनाओं पर कड़ी नजर बनाए हुए है.पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने जनता से अपील की है, सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए पुलिस व नागरिकों का सहयोग बहुत आवश्यक है.पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के नेतृत्व में कानपुर पुलिस पूरे शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध.है |
|