औद्योगिक विकास से ही उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश सौंपा ज्ञापन |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में आ रही समस्याओं को लेकर औधोगिक विकास विभाग सचिव, सीईओ इनवेस्ट यूपी, यू पी सीडा सीईओ विजय किरन आनंद को लखनऊ मुख्यालय में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा सौंपे गए ज्ञापन के जरिए बताया गया कि जिसमें प्रमुख रूप से औद्योगिक क्षेत्र का मेंटेनेंस, बंद पड़ी इकाइयों को बूस्टर पैकेज, सब्सिडी,विद्युत उचित व्यवस्था, आवागमन मार्ग निर्माण रिपेयरिंग, पिछड़े क्षेत्र की इकाइयों को स्लो मोसन में लाने, विभागों में सुगमता से कार्य हो, एकल बांडों सिस्टम संबंधी मांगे ज्ञापन में सम्मिलित की गई विजय किरन अनन्द ने बहुत ही गंभीरता से इन सभी विषयों को समझते हुए मांगों को जल्द पूरा होने का आश्वासन दिया
साथ मुख्यमंत्री से वार्ता शासन स्तर की समस्यों को निपटाने का भरोसा दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने उनका धन्यवाद किया कार्यक्रम में पूर्वांचल से प्रवीण चंद्र मिश्रा अध्यक्ष, सेंट्रल यू पी से पी सी गुप्ता, बुंदेलखंड से जितेश हायरन, पश्चिमी यूपी से मोहित अग्रवाल, सौरभ शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।