भाजपा सेवा, समर्पण व राष्ट्र निर्माण का आंदोलन
U-घर घर सम्पर्क कर फार्म भरवाने में मतदाताओं का सहयोग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष बाद चार नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत भाजपाइयों ने गुरुवार को जूही मंडल मे घर घर संपर्क कर फार्म भराने मे मतदाताओं का सहयोग किया।किदवई नगर विधानसभा के बूथ 27 मे तो मतदाताओं ने लाइन में लगकर बीएलओ ज्योतसना द्विवेदी के पास फार्म जमा किए। बूथ 27 मे ब्लाक-8 स्थित शनिदेव मंदिर में लगे लघु मतदाता पुनरीक्षण कैंप मे मतदाताओं मे फार्म भरने व जमा करने का जोश दिखा खासकर युवा मतदाता बडी संख्या मे फार्म जमा करने पहुंचे।बीएलओ ज्योत्सना द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद जंहा विधानसभा बदल गई है वंहा लोगों को कुछ दिक्कतें आई मसलन फार्म में मेरे द्वारा गोबिन्द नगर विधानसभा लिखकर देने के बावजूद कई मतदाताओं ने अनजाने मे काटकर किदवई नगर विधानसभा लिख दिया।भाजपा जूही मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान ने कहा कि बूथ लेवल एजेंट (बीएलए 2) अपनी पांच सदस्यीय कमेटी के साथ चार दिसम्बर तक हर घर दस्तक देकर एक जनवरी 2026 को अठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का संकल्प लेकर बूथों पर जुट जाएं।भाजपा सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का आंदोलन है। भाजपा पार्षद दल नेता नगर निगम सदन नवीन पंडित ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की सक्रियता से होती है। पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में पूर्ण समर्पण से जुटें। पार्षदों के अलावा सभी योग्य, समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए टू ) की जिम्मेदारी निभाएं।भाजपा साहित्य प्रचार विभाग के दक्षिण जिला संयोजक प्रकाश वीर आर्य ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान संगठन के लिए जनता से जुड़ने और विश्वास बढ़ाने का अवसर है।बीएलओ मतदाताओं को दो पन्नों का गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरवा कर एक प्रति प्राप्त करेंगे जब कि दूसरी प्रति मतदाता के पास रिसीविंग रहेगी। जूही मंडल में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से दीपू पासवान, नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य के अलावा राजेश श्रीवास्तव,दिव्यांशु बाजपेयी, मनीष गंगवानी, प्रणवीर सिंह चंदेल, राजीव अवस्थी,डा.समरदीप पांडेय, अरूण कुमार बाजपेयी,शम्मी भल्ला,राहुल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।