जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला बरखेड़ा का किया औचक निरीक्षण
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर पंचायत बरखेडा की कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित पशुओं हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंशों की संख्या 195 पाई गई। उन्होंने गौशाला में उपस्थित पशु चिकित्सक को कृत्रिम गर्भाधान के निर्देश दिए ताकि गौवंश की नस्ल को सुधारा जा सके। निरीक्षण के दौरान एक गाय बीमारी पाई गई। उन्होंने पशु चिकित्सक निर्देश दिए कि गौवंश तुरन्त इलाज किया जाये तथा नियमित गौवंशों की देखरेख करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने गौशाला को आदर्श गौशाला बनाए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। गौशाला में भूसे कम पाए जाने पर भूसे व हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए। गोबर गैस प्लांट बन्द पाए जाने पर उसे ठीक कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गोवंशों को नियमित हरा चारा देने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत में निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पशु चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित रहे।