निर्माणाधीन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय भवन में मिली खामी, डीएम ने तकनीकी समिति से जांच के दिये निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज चुन्नीगंज में निर्माणाधीन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मंडल के कार्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया। यह भवन यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 5 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। परियोजना 13 मार्च 2025 को शुरू हुई थी और इसे 12 मार्च 2027 तक पूरा किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने भवन के प्रत्येक हिस्से का जायजा लिया। मुख्य भवन में भूतल की छत ढलाई का कार्य पूर्ण मिला़, जबकि प्रथम तल के कॉलम का निर्माण कार्य जारी था। लेकिन निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई गंभीर निर्माण संबंधी खामियां दिखाई दीं।
सबसे महत्वपूर्ण त्रुटि पिलरों में पाई गई, जो निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं बने थे। डीएम ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह गंभीर लापरवाही है और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती है।
बुनियादी निर्माण मानकों से छेड़छाड़ और ढिलाई देखकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरी परियोजना की मंडलीय तकनीकी समिति द्वारा जांच कराई जाए। यह समिति निर्माण की गुणवत्ता, सामग्री, संरचना और तकनीकी मानकों की गहन समीक्षा करेगी। डीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देश सुनकर सतर्क दिखे। डीएम ने कॉरपोरेशन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा।