प्रदेश अध्यक्ष ने किया एथलीट प्रतियोगिता का उद्घाटन
U-लक्ष्मी, वैभवी ने बालिका वर्ग विवेक राय, अभिराज तोमर ने बालक वर्ग में मारी बाजी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा अरमापुर स्टेट स्थित आरमरीना स्टेडियम में कानपुर मंडल की पुरुष एवं महिला तथा बच्चों की एथलीट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्घाटन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं कार्यालय प्रभारी संजय दीक्षित जी के द्वारा शांति का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारा छोड़कर संपन्न हुआ। अजय राय ने कहा कि खेलों से शरीर का एवं मन का विकास होता है इसलिए खेलना सभी के लिए जरूरी एवं आवश्यक है। प्रतियोगिता में बनारस झांसी सहित 6 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन विनय अवस्थी एवं अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष नीरज शर्मा के द्वारा की गई l विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन गुप्ता नगर अध्यक्ष एवं ग्रामीण के अध्यक्ष संदीप शुक्ला उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को आयोजित करने में शिव यादव, दिनेश भदोरिया, जग तारन सिंह, राजेश सिंह, ओम प्रकाश, गुलाब त्रिपाठी, पंचरत्न सिंह,l
शाटपुट- पुरुष वर्ग 19से 25 करण सिंह गोल्ड, कार्तिक यादव सिल्वर, अंकित सिंह ब्रोंज, 100 मीटर रेस-बालिका वैभवी अनामिका मुस्कान, 400 मीटर-बालक वर्ग अभिराज तोमर यश दिवाकर अभिषेक यादव।