अनुराधा अवस्थी को चुना गया प्रांतीय परिषद सदस्य बधाईयों का लगा तांता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कल्याणपुर विकासखंड से ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी को बिठूर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय परिषद का सदस्य चुना गया। संगठन चुनाव 2024–25 के अंतर्गत बुधवार को जारी सूची में उनका नाम शामिल होने की घोषणा प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे की संस्तुति के बाद की गई। ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी के प्रांतीय परिषद सदस्य चुने जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।कार्यकर्ताओं ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी का संगठनात्मक अनुभव और सक्रिय कार्यशैली आगामी समय में पार्टी को और मजबूती प्रदान करेगी। वहीं अनुराधा अवस्थी ने सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उस पर वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंग।
|