यूपीयूएएस के फैकल्टी ऑफ़ फ़ार्मेसी में बी.फार्मा एवं एम.फार्मा -2025 बैच की फ्रेशर्स पार्टी का हुआ भव्य आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/ इटावा।त्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ फ़ार्मेसी में बी.फार्मा एवं एम.फार्मा 2025 बैच के नव-प्रवेशित छात्रों के स्वागत में गुरुवार को भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम में फार्मेसी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत, फैशन शो और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत यादव ने अपने संबोधन में नैतिक मूल्यों और परिश्रम को सफलता का आधार बताया।
इस अवसर पर डीन डॉ. प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण पर जोर दिया, जबकि एसोसिएट डीन डॉ. योगेश चंद यादव ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।
मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे—
बी.फार्मा मिस्टर फ्रेशर — अमन कुमार, मिस फ्रेशर — अविशा अवस्थी
एम.फार्मा मिस्टर फ्रेशर — आकाश प्रजापति, मिस फ्रेशर — प्रीति
बेस्ट परफॉर्मर : सुजल राठौर एवं प्रियंशी यादव
विजेताओं को अतिथियों द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ। नवागत छात्रों ने इसे अपने छात्र जीवन की यादगार शुरुआत बताया।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव, वित्त नियंत्रक श्री जगरोपन राम, चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एस. पी. सिंह, तथा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अमित सिंह एवं फार्मेसी संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।