पुलिस आयुक्त ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के द्वारा किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन.ये आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में किया गया. गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवम समस्त थाना प्रभारियों ने भाग लिया.पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी, एसीपी व अपर पुलिस उपायुक्तों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करने के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.पुलिस आयुक्त ने समस्त 52 थाना क्षेत्रों से स्वेच्छा से आए 2 -2 संभ्रांत व्यक्तियों को थाना प्रभारियों की सरकारी गाड़ी से भ्रमण कर जन समस्यायों को समझने के लिए भेजा गया.गोष्ठी में जेल अधीक्षक द्वारा शासन स्तर पर कुछ सज़ा याफ्ता बंदियों की समय से पूर्व रिहाई के प्रकरण पर वार्ता हुई।.और पुलिस आयुक्त द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. आबकारी विभाग द्वारा पुलिस का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने की बात की गई। पुलिस आयुक्त ने आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देश दिया।. कि तय समय के बाद शराब बिक्री न हो। खुले में शराब न पी जाए। सड़क के किनारे गाड़ी में शराब न पी जाए। पकड़े जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा पुलिस सहयोग की सराहना की। पुलिस आयुक्त ने थानों में खड़े सीज वाहनों के निस्तारण में तेज़ी लाने,परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाने व थाना स्तर एवं रिजर्व पुलिस लाइन, पीएसी से बल उपलब्ध कराने का दिया निर्देश.अभियोजन शाखा द्वारा न्यायिक अभिरक्षा की मांग के समय प्रत्येक प्रकरण में ग्राउंड ऑफ अरेस्ट व रीजन ऑफ अरेस्ट को विशेष रूप से दर्शाने पर विशेष बल दिया गया। निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त ने दक्षिण जोन को अन्य जोनों की अपेक्षा बेहतर बताया.पुलिस आयुक्त ने पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की समीक्षा की। जनपद में 38 पुरस्कार घोषित अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जिसमें चकेरी व कोतवाली थाना क्षेत्र अव्वल है। पुलिस आयुक्त ने टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस आयुक्त ने जन शिकायतों व आईजीआरएस के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त ने थाना फीलखाना, बिठूर, संचेडी, कल्याणपुर, बिल्हौर, गोविंद नगर, नौबस्ता, गुजैनी, ग्वालटोली, कर्नलगंज, रायपुरवा व बजरिया में विगत वर्ष की अपेक्षा कम कार्यवाही पर थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी। सक्रिय अपराधियों की समीक्षा करते हुए भी पुलिस आयुक्त ने कड़ा निर्देश दिया.पुलिस आयुक्त ने कुछ थानों द्वारा सीएम डैश बोर्ड के तहत किए गए कार्य की सराहना की.पुलिस आयुक्त ने लंबित विवेचनाओं की भी समीक्षा की। वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए पुलिस आयुक्त ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। पूर्वी जोन में 66,पश्चिम में 74,दक्षिण में 52 व सेंट्रल में 44 अभियुक्तों के विरुद्ध शीघ्र शत प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करने का दिया निर्देश है ।