उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा हेतु जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं एवं उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण कर उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति का निरीक्षण सुनिश्चित करें। साथ ही ए.आर. कोऑपरेटिव एवं जिला सहकारी बैंक के कार्यपालक सचिव को निर्देश दिए गए कि आवंटन के सापेक्ष शत-प्रतिशत आरटीजीएस समय से किया जाए। जिन समितियों में 25 मीट्रिक टन से कम उर्वरक उपलब्ध है, उनका तत्काल आवंटन सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन मॉनीटरिंग कर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी समिति में 25 मीट्रिक टन से कम यूरिया की उपलब्धता न होने पाए।
जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया गया कि आरटीजीएस के सापेक्ष शत-प्रतिशत उर्वरक का प्रेषण समय से किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी एवं ए.आर. कोऑपरेटिव को प्रतिदिन सतत मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि एक्नॉलेजमेंट समय से किया जाए, निजी क्षेत्रों में भी उर्वरक का प्रेषण समयबद्ध रूप से कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की ओवर रेटिंग अथवा अन्य उत्पादों की टैगिंग न की जाए। निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।