गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।युवा कल्याण विभाग द्वारा गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन दिनांक 19 से 21 दिसम्बर 2025 तक एस.ए.एफ. ग्राउंड, अरमापुर में किया जा रहा है। आज दिनांक 20 दिसम्बर 2025 को प्रतियोगिता के दसवें एवं अंतिम चरण का शुभारंभ मा. विधायक गोविंद नगर सुरेन्द्र मैथानी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
मा. विधायक द्वारा समस्त खेल विधाओं में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मा. विधायक एवं जिला अध्यक्ष द्वारा स्वयं खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। दोनों अतिथियों द्वारा अपने प्रेरणादायी आशीर्वचनों से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, शतरंज, शॉटपुट एवं अन्य खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 200 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में आदित्य प्रथम, अभिनव पाठक द्वितीय एवं प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में नियति शर्मा प्रथम, अंशिका सिंह द्वितीय एवं तान्या सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में शुभी पाल प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय एवं प्राची श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका सिंह, जूनियर बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी एवं सीनियर बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।
लंबी कूद सब जूनियर बालक वर्ग में श्लोक कुमार प्रथम, अंश चौहान द्वितीय एवं कार्तिक मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में कार्तिकेय प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय एवं सत्यम तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में प्राची श्रीवास्तव तथा सीनियर बालिका वर्ग में आराध्या यादव प्रथम स्थान पर रहीं।
शतरंज जूनियर बालक वर्ग में शिवांश शर्मा प्रथम एवं अन्य शुक्ला द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि जूनियर बालिका वर्ग में सिमरन झा प्रथम एवं शिवांगी झा द्वितीय स्थान पर रहीं। शतरंज सीनियर बालक वर्ग में अरुण प्रताप सिंह प्रथम एवं संजीव कुमार मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। शॉटपुट सब जूनियर बालक वर्ग में प्रशांत यादव प्रथम एवं अनिकेत गौतम द्वितीय स्थान पर रहे।
कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में विशाल दुबे की टीम प्रथम स्थान पर रही। सीनियर बालक वर्ग में सचिन की टीम प्रथम एवं प्रियम विश्वकर्मा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सब जूनियर बालिका वर्ग में सिद्धि दीक्षित की टीम प्रथम एवं आसमा परवीन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सब जूनियर बालक वर्ग में उत्कर्ष की टीम प्रथम एवं अभिनव पाल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
वॉलीबॉल जूनियर बालक वर्ग में हर्षवर्धन सिंह की टीम प्रथम एवं आदित्य की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि जूनियर बालिका वर्ग में शुभी पाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो सब जूनियर बालक वर्ग में उत्कर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में आकृति कुमारी की टीम प्रथम एवं तान्या सिंह की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
समापन अवसर पर मा. सांसद रमेश अवस्थी द्वारा प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। मा. सांसद द्वारा कर-कमलों से पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया गया। इस खेल स्पर्धा में लगभग 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मा. सांसद रमेश अवस्थी, मा. विधायक सुरेन्द्र मैथानी, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित (कानपुर उत्तर), भाजपा के अन्य पदाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल सहित माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग तथा खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को कुश्ती, जूडो, फुटबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से ग्रीन पार्क, कानपुर में किया जाएगा। साथ ही दिनांक 22, 23 एवं 24 दिसम्बर 2025 को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन ग्रीन पार्क, कानपुर में किया जाएगा।