जेम्स एसोसिएशन का धूमधाम से सिल्वर जुबली का हुआ सामपन
U- कैंसर की 40 तरह की दवाएं अब उपल्बध
U- भारत में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है लग्स कैसर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कालेज के सभागर में जेम्स एसेासिएशन का दो दिवसीय कार्यक्रम व सिल्वर जुबली का समापन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस समापन के अवसर पर वर्ष 1995 के पैरा पी -1 के डाक्टरो ने अपने पुराने दिनो की यादें ताजा की और गंभीर बीमारियों पर अपने व्याख्यान और अनुभव साझा किए।
जेम्स एसोएिशन के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में देश विदेश से आए डॉक्टरो ने अपने अनुभवो को और बिताये हुए पलो को साझा करते हुए वादा किया कि वह फिर से जल्द मिलेंगे। आस्टेªलिया से आए मानसिक रोग विशेष डॉ नितिन शुक्ला ने बताया कि बेलमिन एक मानसिक बीमारी है जो लोगो को बहुत ही अवसादग्रत बनाती है। उन्होंने बताया कि अगर उनको अपनी जीवन शैली में काम करने का मजा आ रहा है तो ठीक नही तो कहीं न कही वह भी मानसिक ग्रस्ता के शिकर है। डॉ नितिन ने मानसिक रोग होने का कारण बताते हुए कहा कि समाजिक रिश्तो का न होना, आर्थिक स्थिति का खराब होना, शरीर का स्वस्थ्य न रहना, पारिवारिक रिश्ते में खटास होना और शराब का लती बनना भी मानसिकता को खराब करने का प्रमुख कारण है इसके साथ ही अब एक नया कारण भी मानसिक तनाव का उभर कर आया है और वह है ट्रैफिक का स्ट्रेस। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग शराब पीकर अपने मन की बातो का बाहर निकालते है क्यों कि सामान्य रूप से अपनी बात को किसी के सामने स्पष्ट कह पाना बहुत ही कठिन होता है जिसके लिए लोग शराब का साहारा लेते है। इसी क्रम में केज वेस्टर्न यूनीवर्सिटी यूएसए से आए डॉ निलेश शर्मा ने बताया कि अब कैंसर की 40 तरह की दवाएं उपलब्ध हो गई है, जो इम्यूनीटी थरेपी को बढ़ाने का काम करती है। यह दवाएं सीधे अपने टारगेट पर सीधे असर डालती है जिससे मरीज को काफी आराम मिलता है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा लंग्स कैंसर के मरीजो में इजाफा हुआ है जिसमें जीन ईजीएफआर लंग्स कैंसर ज्यादा पाया जा रहा है जिसमें प्रोट्रीन ज्यादा निकलता है और वहीं कैंसर का कारण बनता है। लेकिेन अब ऐसी दवा आ गई है कि अब प्रोट्रीन को आसयानी से नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम समापन पर लगभग 125 डाक्टरो ने अपनी यादें ताजा करने के लिए ब्लू वलर््उ में ऊंट, रथ और घोडे की सवारी की। इस दौरान मुख्य रूप से कालेज डीन एवं प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला, उप प्राचाया डॉ रिचा गिरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ रीना सिंह, डॉ बी.पी.प्रियदर्शी, डॉ संतोष वर्मन समेत तमाम डॉटर्स और सीनियर , जूनियर जेआर मौजूद रहे।
- इनको मिला लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड
जेम्स एसोसिएशन के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के सामपन के दौरान कुछ विशेषज्ञो को लाइफ टाइम अचरवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया जिसमें डॉ एस.के. कटियार, डॉ नवनीत कुमार, डॉ आरती लाल चन्दानी, डॉ आरपीएस भारद्वाज वडॉ विनय कृष्णा शामिल रहे।