सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की धुन पर किया गया ध्वजारोहण |
-पत्रकार बंधुओं को भारतीय स्वाधीनता का संकल्प की दिलाई गई शपथ |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 9 जीवन प्रसार नशा मुक्ति केंद्र व हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस/ बावन अवतार टाइम्स नौबस्ता केसा 9 जीवन प्रसार सेवा संस्थान में ७७ वें गणतंत्र दिवस पर राजेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, परियोजना निदेशक डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान गाया | इस दौरान दो लोगों को सम्मानित किया गया जो 10 साल से नशा मुक्त होकर अच्छा जीवन और लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं नशे से दूर रहने को उन्होंने अपने वक्तव्य में कहां कि हम वह उदाहरण है जो एक समय ऐसी तालाब लगा करती थी बिना नशे के नहीं रह पाते थे ऐसा कोई नशा नहीं था जो ना किया हो लेकिन डॉक्टर साहब की शरण में आकर आज हम नशा मुक्त होकर समाज में अच्छा जीवन जी रहे परिवार के साथ हैं डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया सभी सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे सहयोगी संस्थाएं इस प्रकार रही 9 जीवन प्रसार सेवा संस्थान (नशा मुक्ति केंद्र) ऑनलाइन न्यूज़ चैनल एसोसिएशन हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस (न्यूज़ चैनल)राष्ट्रीय स्वरूप (हिंदी समाचार पत्र) बावन अवतार टाइम्स (हिंदी समाचार पत्र ) यूपी वर्किंग जनरलिस्ट एसोसिएशन, जनहित दर्शन (हिंदी समाचार पत्र)कार्यक्रम में उपस्थित सभी केन्द्र व पत्रकार बंधुओं को भारतीय स्वतंत्रता का संकल्प की शपथ दिलाई गयी जिसमें प्रतिज्ञान कराया गया कि हम भारत के लोग, भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर एतद्ववारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है |कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को मुख्यअतिथि द्वारा बैच, लगा कर सम्मानित किया गया | इस मौके पर अंकुर गुप्ता, राजेश कश्यप,संजय सक्सेना,राजेंद्र भक्तानी,राजेश गुप्ता एडवोकेट , विकास मिश्रा, आशीष, संतोष यादव,रमजान अली,प्रदीप सचान,पवन श्रीवास्तव,जितेन्द्र गौतम,राजन सविता,अमरीश त्रिपाठी,पीयूष गुप्ता,आदि रहे |