होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  2.      
  3. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  4.      
  5. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  6.      
  7. रक्त परीक्षण विभाग में लगी मरीजों की भीड़ देखकर संबंधितों को दिए दिशा निर्देश।
  8.      
  9. वार्डों सहित रक्त परीक्षण विभाग एवं ओपीडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
  10.      
  11. कन्नौज ।मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शक्ति वसु ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का दैनिक निरीक्षण ।
  12.      
  13. कन्नौज - तेज धमाके के साथ पुराने मकान के उड़े दरवाजे। तेज धमाका सुन इलाके में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच। धमाके में नही हुआ कोई जान माल का नुकसान। घटना स्थल से पुलिस को रखे मिले पुराने पटाखे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इक्कठा कर लैब भेजे। कोतवाल दिग्विजय सिंह बोले जल्द सने होगी सच्चाई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल ईमाम मोहल्ले का मामला।
  14.      
  15. कन्नौज - घर घर वोटिंग के लिये जागरुक कर रहे सिलेंडर। गैस सिलेंडर में चिपकाए जा रहे वोटिंग के लिये जागरुक करने वाले स्टीकर। जिला पूर्ति विभाग ने शुरू कराया जागरुकता अभियान। सिलेंडर ढोने वाले वाहनों को बनाया मतदाता जागरुकता रथ। सदर स्थित गैस एजेंसी से हुई मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत। डीएसओ राजेश कुमार मिश्रा बोले आयोग के निर्देशानुसार शुरू किया गया जागरुकता अभियान।
  16.      
  17. उत्तर प्रदेश -कन्नौज यूनियन बैंक में लगी भीषण आग। आग से बैंक पूरी तरह जलकर राख। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। होली की छुट्टी के कारण आज बन्द थी बैंक। लाखों कैश और अभिलेख सहित कम्प्यूटर जलकर नष्ट होने की आशंका। शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण। छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर स्थित यूनियन बैंक शाखा में लगी आग। छिबरामऊ कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद।
  18.      
  19. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, घटना के बाद परिजनों में मचा हड़कंप,गुस्साए डॉक्टरों व छात्राऑ ने हाइवे किया जाम,पुलिस ने कार को पकड़ा,मेडिकल कॉलेज में तैनात थे,डॉक्टर तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने का मामला
  20.      
  21. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज -तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, एक युवक की हालत गंभीर, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से हुआ फरार, मौके पर पहुंची पुलिस, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव के पास की घटना।
  22.      
  23. उत्तर प्रदेश कन्नौज -कन्नौज पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ,बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,अखिलेश और कांग्रेस पर बोला हमला ,वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया
  24.      
  25. उत्तर प्रदेश-औरैया एक भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी ₹30000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।
  26.      
  27. सुप्रसिद्ध गज़ल गायक पंकज उदास नहीं रहे
  28.      
  29. उत्तर प्रदेश/कानपुर-एडीजी जोन ने निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई शपथ
  30.      
  31. उत्तर प्रदेश/कानपुर देहात-एडीजी जोन ने नवनिर्मित मीडिया सेंटर कक्ष का किया उद्घाटन
  32.      
  33. उत्तर प्रदेश/कानपुर-छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण दल आया वापस, कुलपति ने दी बधाई
  34.      
  35. उत्तर प्रदेश/कानपुर -उ.प्र. दिवस का सीएसए सभागार में विस अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ।
  36.      
  37. उत्तर प्रदेश/वाराणसी- माता मंगलागौरी के अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर निकाला गयी भव्य कलश यात्रा
  38.      
  39. उत्तर प्रदेश- कानपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पेटिंग, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  राजनीति  »  बीजेपी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ:अखिलेश
 
बीजेपी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ:अखिलेश
Updated: 7/26/2022 10:15:00 PM By Reporter- prince srivastav kannauj

बीजेपी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ:अखिलेश
- सपा शासन मे बनी विशिष्ट मंडी, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज जैसी महत्वकाक्षी परियोजनाओं का भाजपा सरकार ने किया बंटाधार
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। जिला मुख्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।सरकार के ही लोग सवाल उठा रहे हैं।उन्होंने कहा कि नमामि गंगे विभाग के मंत्री खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में पहली ऐसी सरकार बनी है,जिस पर विपक्ष नहीं,बल्कि उसी सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का नाम लिए बिना कहा कि हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम ने अपने ही मुख्य सचिव पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। नमामि गंगे परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार एक और मंत्री ने बवाल खडा कर दिया था।जिससे पूरे यूपी को सरकार के भ्रष्टाचार की कहानी पता चल गई।मंगलवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि गंगा साफ नहीं हुई, डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया।प्रदेश सरकार की सहमति पर ही दूध, दही व सूजी पर जीएसटी लग गया है।अखिलेश ने छिबरामऊ विधायक का नाम लिए बगैर कहा कि “पिछले कार्यकाल में भाजपा ने कन्नौज जिले से एक विधायक को मंत्री बनाया था, लेकिन फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया।अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार में उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के फकीरेपुरवा गांव में सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगवाया गया था।इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था।अब तक आसपास के गांव वालों को उस सोलर प्लांट से फ्री में बिजली मिल रही थी। लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद से सोलर प्लांट ठप हो गया।अब सरकार उस सोलर प्लांट का लाभ ग्रामीणों को देने के एवज में उनसे वसूली की योजना बना रही है।उन्होने कहा कि सरकार ने आटा चक्की और ट्यूबवेल वालों से 1000 रुपए प्रति महीने और घरेलू कनेक्शन वाले ग्रामीणों से 300 रुपए प्रति महीने वसूली कराने की योजना बनाई है।
इससे जिले के अति पिछड़े क्षेत्र के ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा ने चुनाव के वक्त जनता से फ्री बिजली देने का वायदा किया था,लेकिन सरकार बनते ही फ्री बिजली के वायदे को भुला दिया गया। जनता को मंहगी बिजली का तोहफा सरकार ने थमा दिया।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली महंगी करने के लिए सरकार ने जानबूझ कर कोयले की किल्लत का ने मुद्दा उछलवाया था, ताकि बिजली के दाम बढ़ाएं जा सकें।अभी हाल ही में तालग्राम में हुई उपद्रव की घटना को भाजपा की साजिश बताते हुए पूर्व मुख्यमन्त्री ने कहा कि जो भी उपद्रव हुआ, वह भाजपा की सोची-समझी साजिश थी।भाजपा ने जिले में कोई विकास कार्य तो कराया नहीं, बल्कि सपा शासन में विशिष्ट मंडी,परफ्यूम पार्क,मेडिकल कालेज,इंजीनियरिंग कालेज जैसी महत्वकाक्षी परियोजनाओं का भी बंटाधार कर दिया। पूर्व मुख्यमन्त्री ने ईडी और सीबीआई को भाजपा सरकार का हथियार बताते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई को हथियार की तरह केन्द्र सरकार ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।यही वजह है कि भाजपा नेताओं को छोड़कर बाकी हर दल के नेताओं के पास ईडी और सीबीआई के समन पहुंचने लग गए हैं।प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित करने के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार के एक मंत्री ने कृत्रिम बारिश कराने की बात कही थी, अब वह कृत्रिम बारिश कराएं।परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब तक किताबें न मिलने पर कहा कि यह सरकार बच्चों को कुछ नहीं देंगी। पिछले साल भी किताबें नहीं मिलीं थीं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर हुये गड्ढों को लेकर भी अखिलेश यादव ने पीएम और सीएम पर निशाना साधा।उन्होने सपा सरकार में हुये निर्माण कार्यो का बजट रोकने का आरोप भी भाजपा सरकार पर लगाया है। इससे पूर्व सपा मुखिया पार्टी के नेताओं से मिले।उन्होने बन्द कमरे में स्थानीय नेताओं से बात की और उनकी समस्याओं को भी सुना।उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपसी मतभेद भुला कर एकजुटता के साथ काम करने की जरूरत है।उन्होने कहा कि ग्रामीणों और महिलाओं को बड़ी संख्या में सपा से जोड़ने के लिए पार्टी जल्द ही सदस्यता अभियान चलाएगी।इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल दोहरे, पूर्व विधायक अरविंद यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, जयकुमार तिवारी,जिलाध्यक्ष कलीम खान, राजू यादव, भोले कुरैशी, पवन श्रीवास्तव,अनिल पाल,रामवीर कठेरिया, कल्पना समेत  मौजूद रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
चौथे चरण की पाँच लोकसभा के लिए वरिष्ठ मंत्री और नेताओं का कार्यक्रम तय
सपा छोड़कर भाजपा का थामा दामन
सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी को बताया मानसिक बीमार
अंकुर प्रताप सिंह होंगे राष्ट्रीय जनसंचार पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी
दिनेश,धर्मेंद्र के बाद संजू कटियार का सपा से मोह भंग
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :