त्रिदेव सेवकों ने कराया भंडारा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।मौनी अमावस्या पर्व पर लोगो भारी भीड़ को देखते हुए त्रिदेव मन्दिर के सेवको द्वारा गोदौलिया चौराहे पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से आये स्नानार्थियों ने जम कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया सेवको ने बताया कि काशी धार्मिक नगरी है यहा दूर दूर से लोग आते है इस लिए इनका सेवा करना हमारा कर्तव्य है इस उद्देश्यस से आज यह विशाल भंडारा चल रहा है इस अवसर पर राम दूबना ,श्याम दूबना ,भरत सर्राफ ,गोविंद ,सजन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
|