माइक्रोएल्ब्यूमिन्यूरिया क्लिनिकल प्रैक्टिस पर दिये व्याख्यान |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आई०एम०ए० कानपुर शाखा द्वारा आयोजित सी०एम०ई० प्रोग्राम के सम्बंध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन "रूबी हाल" गैजेंज क्लब, आर्य नगर किया गया। इस सी०एम०ई० के मुख्य वक्ता डॉ० ए सी अग्रवाल वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ कानपुर एवं डॉ अर्चना भदौरिया वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट कानपुर ने “माइक्रोएल्ब्यूमिन्यूरिया क्लिनिकल प्रैक्टिस में इसका महत्व और व्याख्या" के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किए।
इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, मुख्य वक्ता डॉ ए सी अग्रवाल एवं डॉ अर्चना भदौरिया, सचिव डॉ अमित सिंह गौर, वैज्ञानिक सचिव डॉ शिवांशु मिश्रा, संयुक्त वैज्ञानिक सचिव डॉ रोहन कुमार, इस सीएमई के चेयरपर्सन डॉ ए. के. त्रिवेदी सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलोजिस्ट रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर डॉ पी सी बाजपेई वरिष्ठ कंसल्टेंट फिजिसियन कानपुर एवं डॉ सविता रस्तोगी वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ कानपुर थे। कार्यक्रम के पैनलिस्ट डॉ. सुप्रिया कटियार, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट कानपुर एवं डॉ नीरज वरियानी हृदय रोग विशेषज्ञ कानपुर ने सम्बोधित किया। आई०एम०ए० कानपुर के अध्यक्ष डा० पंकज गुलाटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इन बीमारियों की गम्भीरता के विषय में बताया तथा कार्यक्रम का संचालन डा० शिवांशु मिश्रा, वैज्ञानिक सचिव, आई०एम०ए० कानपुर ने किया। आज के वक्ताओं का परिचय डॉ रोहन कुमार, संयुक्त वैज्ञानिक सचिव ने दिया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आई०एम०ए० कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने दिया। वक्ताओं ने बताया कि संलग्न कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ ए. के. त्रिवेदी सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलोजिस्ट रीजेंसी हॉस्पिटल डॉ पी सी बाजपेई वरिष्ठ कंसल्टेंट फिजिसियन कानपुर एवं डॉ सविता रस्तोगी वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ थे। कार्यक्रम के पैनलिस्ट डॉ. सुप्रिया कटियार, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट एवं डॉ नीरज वरियानी हृदय रोग विशेषज्ञ थे।
|