25 से 29 तक युवा उद्यमी करेंगे प्रतिभाग
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।उपायुक्त उद्योग धन्यजय सिंह ने बताया है कि
दिनांक 25 से 29 सितम्बर 2024 के मध्य इण्डिया एक्सपो सेन्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में यू०पी०आई०टी०एस० के द्वितीय संस्करण के आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रदेश के ओडीओपी उद्यमियों तथा एम०एस०एम०ई०/ महिला / युवा उद्यमियों को प्रतिभाग कराया जाना है।जिसके क्रम में जनपद को ओडीओपी उद्यमियों के लिए 05 का लक्ष्य तथा एम०एस०एम०ई०/महिला/युवा उद्यमियों के लिए 04 का लक्ष्य कुल 09 स्टॉलों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने जनपद के ओडीओपी उद्यमियों तथा एमएसएमई /महिला/युवा उद्यमियों को सूचित किया है कि इच्छुक अभ्यर्थी जो दिनांक 25 से 29 सितम्बर 2024 के मध्य इण्डिया एक्सपो सेन्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में यू०पी०आईटीएस के द्वितीय संस्करण में प्रतिभाग कर अपने उत्पादों का स्टॉल लगाना चाहतें हो, आवेदन-पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र समस्त संलग्न प्रमाण पत्रों की प्रति सहित कार्यालय में जमा किया जायेगा।स्टॉलों का आवंटन प्रथम आवत प्रथम पावत के अनुसार किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र मकरन्द नगर कन्नौज में सम्पर्क कर सकते है।