आगरा महिला टीम ने फिरोजाबाद टीम को 19 रनों से हराया
-राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा महिला टीम ने निर्धारित ओवरों में बनाए 167 रन
-आगरा टीम की बल्लेबाज श्रेया यादव को मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शहर के बोर्डिंग मैदान पर शुरू हुए छठवें राज्य स्तरीय स्वर्गीय ओमप्रकाश पाठक मेमोरियल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सोमवार को आगरा महिला टीम ने फिरोजाबाद महिला टीम को हराकर 19 रनों से मुकाबला जीत लिया।मैच का टॉस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने कराया।टॉस जीतकर आगरा टीम की कप्तान भारती उपाध्याय ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।श्रेया यादव ने 56 रन बनाए,जबकि मीत चौधरी ने 66 रन बनाए। फिरोजाबाद टीम की तरफ से गेंदबाज करिश्मा ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। आगरा टीम ने 167 रनों का स्कोर बनाया।जवाब में उतरी फिरोजाबाद टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनकी पारी की शुरुआत बहुत अच्छी रही। बल्लेबाज शिवाली ने 29 रन बनाए।सबसे ज्यादा अंशी यादव ने 42 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आगरा ने 19 रनों से मैच जीत लिया।आगरा टीम की बल्लेबाज श्रेया यादव को मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की अंपायरिंग रितेश शर्मा व सुनील शुक्ला ने की।मैच की स्कोरिंग आकाश मिश्रा के द्वारा की गई।टूर्नामेंट के संरक्षक संजय सामवेदी,अध्यक्ष पवन त्रिवेदी,अजय यादव,सजल सिंह, आनंद मिश्रा,ममतेश तिवारी, जुबैर हाशमी मौजूद रहे।