दो चेन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, दिन दहाड़े की थी वारदात
तमंचा व लूटी चेन बरामद, अन्य दो की तलाश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर पुलिस ने चेन लूट के मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई आधी चेन और एक तमंचा बरामद हुआ है। दोनों पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घाटमपुर कस्बे के पचखुरा मोहल्ले में अपना प्लाट देखने आए युवक की चेन लूटने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनो के पास से आधी आधी चेन व तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनो बड़े अपराधी हैं। वहीं एक पर गैंगस्टर तक लगी हुई है। लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि 10 जुलाई को कस्बे के पचखुरा मोहल्ले में क्षेत्र के कोटरा निवासी सादिक हुसैन अपना प्लाट देखने आए थे। तभी वहां पर कस्बा निवासी समीर कैड़ा व कोटरा निवासी लवकुश सिंह ने दो साथियों के साथ मिलकर सादिक से मारपीट की और गले में पड़ी चेन लूट ले गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी। दो साथी फरार, तलाश में जुटी पुलिस बताया कि जांच के दौरान सुरागरसी करके समीर कैड़ा और लवकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास आधी आधी चेन भी बरामद हुई है। इसके साथ ही समीर के पास से तमंचा व लवकेश के पास से घटना के समय प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। बताया कि दोनो पर कई मामले दर्ज हैं। लवकेश पर हत्या का मामला दर्ज है और गैंगस्टर भी लगी हुई है।