अनोखी पहल: पीएम के जन्म दिवस पर 100 टीबी मरीजों को गोद लेकर उठाई पोषण की जिम्मेदारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को खास और सार्थक बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एक अनूठी पहल की है। विश्वविद्यालय ने आज प्रसार निदेशालय में जनपद के विभिन्न गांव के 100 रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण की जिम्मेदारी ली।उन्हें आज पोषण किट कुलपति द्वारा उपलब्ध कराई गई।विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि इन मरीजों को नियमित रूप से पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके हेतु टीवी अस्पतालों से समन्वय स्थापित किया गया है। इस अवसर पर, डॉ एस शाक्य जिला कोऑर्डिनेटर जिला क्षय रोग केंद्र कानपुर, संजय कुमार राय अर्थ नियंत्रक, डॉक्टर सीमा सोनकर अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान,टीवी सेल स्वास्थ्य मिशन लखनऊ से आए श्री बनवारी लाल, विकास कुमार गौतम, आदर्श श्रीवास्तव, नसीब, पंकज कुमार सोनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
|