40वे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने बांटे 69 छात्रों को पदक, 75 को पीएचडी उपाधी
U- गांवों में जाकर समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करें छात्र: आनंदी बेन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेकानपुर। सीएसजेएमयू के दीक्षांत में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कहा कि सभी संस्थानों के छात्र गांव-गांव जाकर सर्वे करें और वहां की समस्याओं पर रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा सरकार हर गांव नहीं जा सकती। इसके लिए विवि को अपने छात्रों को यह जिम्मेदारी सौंपनी होगी। छात्र गांव जाकर वहां की सफाई, स्वास्थ्य, पानी जैसी समस्याओं को देखें। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपे।
सीएसजेएमयू के 40वें दीक्षांत में राज्यपाल ने विवि का सर्वोच्च कुलाधिपति स्वर्ण पदक कोमल कमल को दिया। दीक्षांत में भी बेटियों का दबदबा रहा। 69 छात्रों को मिले कुल 97 पदकों में 45 पदक बेटियों को मिलें। वहीं, 75 छात्रों को पीएचडी उपाधि दी गई, जिसमें 50 बेटियां शामिल हैं। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ हुआ। मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर कामत, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री रजनी तिवारी व विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक मौजूद रहे। रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित दीक्षांत में 1,02,536 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। विवि के 90.52 फीसदी अंक लाने वाली स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स की छात्रा कोमल कमल को सर्वोच्च कुलाधिपति स्वर्ण समेत छह पदकों से सम्मानित किया गया। वीएसएसडी कॉलेज की आराधना तिवारी और डीडब्ल्यूटी कॉलेज के जीत शर्मा को चार-चार पदक दिए गए। दीक्षांत में 23 छात्र-छात्राओं को दो या दो से अधिक पदक मिलें। समारोह में कैंपस के 13 और महाविद्यालयों के 46 छात्रों को पदक मिला।