हक की बात जिलाधिकारी के साथ आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण के दिए निर्देश।
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष किया गया। प्रातः 10 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय में महिलाओं ने स्वयं आकर अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा एवं हक की बात करने हेतु जारी दूरभाष न0 पर निरन्तर फ़ोन पर महिलाओं एवं बच्चियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। हक की बात के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद की कुल 22 समस्याएं सुनी गई, जिसमें जमीनी विवाद, विधवा पेंशन, आवास, कन्या सुमंगला योजना, बिजली विभाग घरेलू हिंसा, दहेज सम्बंधित जैसी समस्याएं सामने आईं जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु स्वयं आवेदन की प्रकिया बताई एवं सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह हक की बात के दौरान आई शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी द्वारा हक की बात के दौरान आई शिकायतों के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि वह जिलाधिकारी के निर्देशन में अपने विभाग से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण कराने का कष्ट करें। हक की बात कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी ( अतिरिक्त)प्रमेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी एवं जिला मिशन कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे।