डॉ. हरीश कुमार एवं डॉ. कीर्ति जैसवाल को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (NAMS) की प्रतिष्ठित सदस्यता से किया गया सम्मानित
जिला संवाददाता शरद यादव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (NAMSCON-2025) के 65वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान डॉ. हरीश कुमार, प्रोफेसर, अस्थि रोग विभाग, तथा डॉ. कीर्ति जैसवाल, प्रोफेसर, फिजियोलॉजी , उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यू.पी.यू.एम.एस.), सैफई को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की प्रतिष्ठित सदस्यता से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों, प्रकाशनों तथा चिकित्सा शिक्षा में निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
संकाय सदस्यों की इस उपलब्धि के लिए माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और वैज्ञानिक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि यह यू.पी.यू.एम.एस. सैफई एवं उत्तर प्रदेश के चिकित्सा समुदाय के लिए भी गौरव का विषय है।
यह सम्मान PGI चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. आशिम कुमार घोष द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल विशिष्ट अतिथि, तथा डॉ. अभिजात सी. सेठ (अध्यक्ष, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एवं अध्यक्ष, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड) एवं डॉ. वी.एम. कटोच (पूर्व महानिदेशक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की सदस्यता उन चुनिंदा चिकित्सकों को प्रदान की जाती है जिन्होंने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान, प्रकाशन एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान दिया हो। इसकी चयन प्रक्रिया पूरी तरह सहकर्मी समीक्षा( पीयर रिव्यूड प्रोसेस) पर आधारित होती है, जिसमें उम्मीदवार के वैज्ञानिक योगदान, अनुसंधान कार्यों, सलाहकार समितियों एवं विशेषज्ञ समूहों में भागीदारी का मूल्यांकन किया जाता है।