ट्रेन के आगे कूद कारोबारी ने दी जान
U- परिवार को भेजा कुष्मांडा देवी, कुछ दिन पहले हुआ था बेटे का मुंडन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नजीराबाद में शुक्रवार दोपहर ट्रेन के आगे कूदकर एल्युमिनियम फेब्रिकेटिंग कारोबारी ने जान दे दी।आत्महत्या करने से पहले कारोबारी ने पूरे परिवार को घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर दर्शन करने के लिए भेजा था। पिता मंदिर के बाहर प्रसाद खरीद रहे थे, तभी बेटे की मौत की जानकारी मिली। परिजन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके।
जवाहर नगर निवासी राजा शंकर दुबे ने बताया कि उनके दो बेटे विपिन (30) व सचिन है। उनकी 80 फीट रोड पर एल्युमिनियम फेब्रिकेटिंग की शॉप है। उन्होंने बताया कि विपिन की वर्ष 2018 में यशोदा नगर निवासी पूजा से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे नव्या (4) व 10 माह का अक्षत है। बीते सोमवार को अक्षत का धूमधाम से मुंडन संस्कार हुआ था। राजा शंकर के मुताबिक आज सुबह 10 बजे वह दुकान पहुंचे तो विपिन ने उनसे घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी दर्शन करने जाने को कहा था, जिस पर वह पत्नी प्रमिला, छोटे बेटे सचिन के साथ दर्शन करने चले गए थे। इसके बाद विपिन दुकान से पैदल गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा और करीब ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जानकारी पर नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो विपिन का शव गुमटी और कोका कोला क्रासिंग के बीच में पड़ा हुआ था। पिता ने बताया कि वह मंदिर के बाहर प्रसाद खरीद रहे थे, तभी बेटे की मौत की जानकारी मिली। जिसपर परिवार में कोहराम मच गया। नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।