वन्दे मातरम् के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आईसीएआर(अटारी), जोन-तृतीय द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सप्ताह दिनांक 7 से 14 नवम्बर 2025 मनाया गया। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक दिन संस्थान के वैज्ञानिको एवं कर्मचारियों द्वारा वन्दे मातरम् का समूहिक गायन के साथ ही संगोष्ठी,परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी आदि का अयोजन किया गया।उद्घाटन सप्ताह के अन्तिम दिन दि. 14 नवम्बर 2025 को भाकृअनुप-अटारी कानपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सन शाइन पब्लिक स्कूल, केशवपुरम कल्यानपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा अटारी कानपुर संस्थान में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर वन्दे मातरम् प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। संस्थान के निदेशक डा. शान्तनु कुमार दुबे ने अपने अभिभाषण में स्कूल के छात्र-छात्रओं को संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं कृषि से संबंधित जानकारी प्रदान की। प्रधान वैज्ञानिक डा. राघवेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगे पर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन प्रधान वैज्ञानिक डा. अजय कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
|