प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।छावनी परिषद कानपुर हैरिस गंज उच्च प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से से बाल दिवस मनाया गया.इस कार्यक्रम में खेल-कूद प्रतियोगिताएं और खाने का समान वितरित किया गया इस मौके पर कैंट सी ई ओ पी डी स्टीफन जॉइंट सी ई ओ कल्लूल हजारिका प्रधानाध्यापक डॉक्टर नरेश चंद्र शास्त्री ,विद्यालय शिक्षक निशात रहे कार्यक्रम संयोजक विमल शाह ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ने का सामान बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया - जैसे नियमित ब्रश करना, नहाना और नाखून काटना आदि के बारे में जानकारियां दी जिसमें प्रमुख रूप से,राकेश,शहयार आलम ,विमल, दीपिका,स्वाति,सुमन,सीमा,दीप माला,प्रियंका, अर्चना,नूरबानो, आदि मौजूद रहे ।
|