निशुल्क लगवाएं गए स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर में बांटी दवाइयां
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्री दिगंबर जैन धर्मार्थ चिकित्सालय, आनन्दपुरी में एक विशाल मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में मोतियाबिंद के अतिरिक्त एलोपैथिक , होम्योपैथिक ,दंत विभाग, फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर तथा सुजोक विभाग द्वारा भी लोगों को निःशुल्क इलाज एवं परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया लगभग 300 मरीजों ने प्रातःकाल अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से विभिन्न विभागों में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ हेतु परामर्श प्राप्त किया। इसके साथ निशुल्क बी पी ,शुगर जांच किया गया। नेत्र विभाग के लिए लगभग पाँच लाख रुपए की लागत वाली आधुनिक मशीन भी खरीदी गई, जिसके माध्यम से मोतियाबिंद ऑपरेशन से पहले आँखों का प्रेशर जाँचा जाएगा। यह मशीन चिकित्सालय में स्थापित कर दी गई है।सबसे पहले भगवान महावीर स्वामी की चित्र के सामने दीप प्रज्वलन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन पं नरेंद्र शर्मा (तिरंगा अगरबत्ती) ने किया। निम्न लोग उपस्थित थे डॉ अनूप जैन अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, अनूप जैन, प्रकाश बगड़ा, हेम जैन, अजय पटोदी, संजय सोगानी,संदीप जैन, मनीष जैन वीरेंद्र राहुल ,शैलेन्द्र निमित उत्कर्षआदि । इस कार्यक्रम में सभी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इन चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की डॉ अनिल गुप्ता ,डॉ दीपा तिवारी, डॉ सुरेश त्रिपाठी, डॉ वासुदेव, डॉ अमिता जैन, डॉ पी के गुप्ता, डॉ देवेश तिवारी, डॉ आरती गुप्ता, राजीव पांडे आदि थे लगभग 30 मरीजों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया, जिनका ऑपरेशन आज शाम को ही संपन्न किया जाएगा।
|