आंख मिचौली खेल रहे अभियुक्त को पुलिस ने धरदबोचा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दबोचा गया शातिर ठग रविंद्र नाथ सोनी है. अभियुक्त रविंद्र नाथ सोनी ने वादी व वादी के भतीजे से निवेश के नाम पर 42,29600 रुपए ठग लिए थे.पुलिस की तलाश के दौरान अभियुक्त रविंद्र नाथ हो गया था फरारफिर एनबीडब्ल्यू के बाद भी फरारी काट रहा था. धारा 80 सीआरपीसी की आदेशिका जारी होने के बाद अभियुक्त पुलिस के साथ खेलता रहा आंख मिचौली.डीसीपी ईस्ट ने अभियुक्त पर दस हज़ार का ईनाम भी घोषित कर दिया.आखिर उत्तराखंड से अभियुक्त रविंद्र नाथ सोनी को धर दबोचा गया.अभियुक्त रविंद्र नाथ सोनी को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.उप निरीक्षक विनीत कुमार त्यागी, उप निरीक्षक रवि यादव एवं उप निरीक्षक सर्विलांस टीम सुरदीप डागर व कांस्टेबल गौरव कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है |
|