अस्पताल को पैसा न देना पड़े तो तीमारदार मरीज छोड़ कर भागे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गंभीर हालत में मरीज को कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर परिजन अस्पताल से मरीज को छोड़ के भाग निकले। अस्पताल संचालक ने मामले की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। पुलिस ने भी मरीज के परिजनों को फोन कर बुलाने और मरीज को ले जाने के लिए कहा, लेकिन अस्पताल को पैसा न देना पड़े इस लिए परिजन अपने मरीज को नहीं ले गए। आखिरकार अस्पताल संचालक ने सीएमओ को अवगत करा पुलिस की मदद से उसे उर्सला में भर्ती करवाया।कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक अशफाक अहमद ने बताया की 26 नवंबर 2025 को कानपुर देहात निवासी कंचन नाम की मरीज भर्ती हुई जिसकी हालत काफी गंभीर थी और उसे हैलट अस्पताल ने हाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाने के लिए रेफर किया था। बावजूद इसके परिजनों उसे कल्याणपुर के निजी अस्पताल में ले गए और उसे वहीं पर उसे छोड़कर भाग निकले। अस्पताल संचालक अशफाक अहमद ने परिजनों को कई बार फोन करके बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। फिर अशफाक ने इसकी जानकारी 112 पर पुलिस को दि। सूचना पा कर मौके पहुंची पुलिस ने भी परिजनों को मरीज ले जाने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने पुलिस की बात को अनसुना कर दिया। आखिरकार अस्पताल संचालक ने सीएमओ के संज्ञान में मामला देते हुए पुलिस की मदद से मरीज को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल संचालक ने बताया कि जब हाई सुपर स्पेशलिटी के लिए हेलट ने रेफर किया था तो मरीज को यहां पर नहीं लाना चाहिए था। पपरिजनों को मरीज ले जाने के लिए कहा तो वह बहाना बना के भाग निकले। दो दिन से भर्ती मरीज का इलाज चलने के बाद न तो अस्पताल को पैसा ही दिया और न ही मरीज ले गए। तब पुलिस की सहायता से मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
|