डाक्टर भीमराव अम्बेडकर परीनिर्वाण दिवस पर उनके प्रतिमा में किया माल्यार्पण |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का महापरीनिर्वाण दिवस परमियाँ पुरवा अम्बेडकर मूर्ति चिड़िया घर रोड पर मनाया गया | जिसमे बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया बाबा साहब के संघर्ष को याद किया गया बाबा साहब ने सभी मानव को मानव से जुड़कर रहने के लिए अपना पूरा योगदान दिया बहुजन समाज को सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश राकेश सिंह कुशवाहा महासचिव अपनी जनता पार्टी ने कहा की बाबा साहब का बहुजन समाज सदैव आभारी रहेगा बाबा साहब ने बहुजन समाज के साथ साथ सभी वर्गोको बराबरी का अधिकार दिया है जिससे सभी वर्गोको उनका आभार व्यक्त करना चाहिए खास कर देश की महिलाओ को पढ़ने लिखने बाहर आने जाने की आजादी दी नहीं तो महिलाओ को दासी बनाकर रखा जाता था जैसे वो इंसान नहीं कोई वस्तु हो बहुजन समाज को रहने वा साफ पानी पिने का अधिकार दिया हम बाबा साहब को सत् सत् नमन करते है बाबा साहब ने कहा था की जिस दिन मंदिर की तरफ जाते हुए लोग स्कूल की तरफ जाने लगे समझ लेना की देश आगे बढ़ रहा है आखिरी सांस लेने से बहुत पहले बाबा साहब ने कहा था की यह सविधान बहुजन समाज का रखवाला है इसे संभाल कर रखना जिस दिन सविधान को भुला दोगे उस दिन के बाद से ही तुम सबको फिर से इंसान से जानवर बना दिया जायगा जैसे आजादी से पहले बनाया गया था तीन बाते हमेशा याद रखना शिक्षित हो संगठित रहो संघर्ष करो | इस मौके पर राकेश सिंह कुशवाहा, प्रशांत मौर्य,दीपू कुशवाहा,बीडी गौतम,लकी कुशवाहा, सूरज शर्मा, सावित्री सैनी, पृथ्वी पाल मौर्य,कान्हा कुशवाहा आदि रहे |
|