पीजीडब्ल्यूएफ द्वारा स्वास्थ्य परिचर्चा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रयास ग्लाइडर्स वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्यप्रद दिनचर्या, निरोगी कैसे रहें विषयक परिचर्चा में वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक एवं स्वचिकित्सा विशेषज्ञ डा. ओमप्रकाश आनन्द ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा, स्वस्थ जीवन के लिए संजीवनी है। आधुनिक दौर में इस पद्धति की प्रासंगिकता और भी बढ़ती जा रही है।ओपीएफ में आगमन पर फाउण्डेशन की कारपोरेट अध्यक्ष बी.सत्याप्रिया ने वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डा. आनन्द का स्वागत किया। परिचर्चा में वरिष्ठ महिला प्राकृतिक चिकित्सक डा. पूनम रानी ने योग की लाभकारी क्रियाएं बताईं, जिन्हें कामकाजी महिलाएं कम समय में अपने कार्यस्थान पर भी कर सकती हैं। डा. आनन्द जी ने शोधन क्रियाओं जैसे नेति, बस्ती, चुम्बक योग, ध्यान, समाधि, आहार-विज्ञान आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान फाउण्डेशन की कारपोरेट अध्यक्ष बी.सत्याप्रिया का स्वागत फाउण्डेशन की सचिव नीति गुप्ता द्वारा किया गया। फाउण्डेशन की वरिष्ठ पदाधिकारी सुनीता पटनायक, नीति गुप्ता, श्रीमती किरन त्रिपाठी, श्रीमती कीर्ति शिखा सिन्हा, रीता चन्द्रा, पी 2 अनुभाग की प्रभारी किरन राजपाल सहित काफी संख्या में महिला कर्मचारियों ने समारोह में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
|