सदर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 92 प्रकरण में 11 का मौके पर निस्तारण
U-शेष प्रकरणो की मॉनिटरिंग डीएम खुद करेंगे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । सदर तहसील के मर्चेंट चेम्बर हॉल में शनिवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 का निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित कराया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रकरणों को शासनादेश में निर्धारित सात दिवस की समय-सीमा के भीतर हर हाल में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जटिल प्रकरणों का निपटारा पक्षकारों की मौजूदगी में किया जाए, जिससे कोई भी पक्ष असंतुष्ट न रहे। प्रत्येक प्रकरण की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे। प्राप्त 92 प्रकरणों में सर्वाधिक 23 राजस्व विभाग, 18 नगर निगम, 14 पुलिस, 6 केडीए, 7 एआरओ/सीएमओ, 5 समाज कल्याण, 3 केस्को, 3 डूडा, 3 बेसिक शिक्षा, 2 जल निगम, 2 आपूर्ति विभाग के रहे। अन्य प्रकरण विभिन्न विभागों से संबंधित थे। मौके पर निस्तारित 11 प्रकरणों में प्रमाण पत्र संशोधन, खतौनी सुधार, पेंशन संबंधी अवरोध, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र हेतु चिकित्सकीय परीक्षण, राशन कार्ड जारी करना, जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना तथा वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान शामिल रहा। प्रकरणों में कर्नलगंज निवासी एफ.एस. खान के पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र में नाम व जन्मतिथि का सुधार कर प्रमाण पत्र जारी किया गया। ग्राम कठारा के रमई की भूमि प्रविष्टि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सही की गई। सिविल लाइंस निवासी कल्पना सिंह को पेंशन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। फजलगंज निवासी प्रहलाद की पुत्री को जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। दबौली की निशा देवी को राशन कार्ड दिया गया। सिकहुला निवासी आशा देवी की वृद्धावस्था पेंशन संबंधी समस्या का समाधान कर केवाईसी पूर्ण कराई गई। सीसामऊ निवासी मुन्नी बेगम के पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र प्रकरण की आख्या लगवाकर निस्तारण किया गया। अर्रा गाँव निवासी संजय कुमार को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।