होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - 3 बजे तक जिले में 51.52 प्रतिशत मतदान। लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा में 53.35 प्रतिशत मतदान। सदर में 53.18, छिबरामऊ में 51. 05 प्रतिशत मतदान। बिधूना में 50.01 प्रतिशत और रसूलाबाद में सबसे कम 49.59 प्रतिशत ने डाले वोट।
  2.      
  3. छिबरामऊ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर लगाए जय श्री राम के नारे
  4.      
  5. कन्नौज - जिले की पांचों विधनसभाओं में शाम 5 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान। सबसे ज्यादा तिर्वा में 60.36 प्रतिशत मतदान। सबसे कम मतदान छिबरामऊ में 57. 83 प्रतिशत। रसूलाबाद में 58. 19, सदर में 60. 32 और बिधूना में 58. 59 प्रतिशत ने डाले वोट। एक घण्टे का मतदान अभी भी बाकी।
  6.      
  7. कन्नौज - कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कि वोट की अपील। कहा जनता करे ज्यादा से ज्यादा वोट। वोट कर बेईमानों से देश को बचाये। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने विधायक की डांट के शिकार सिपाही से की मुलाकात। कई और पोलिंग बूथ पर भी गये सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव।
  8.      
  9. कन्नौज - भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर हटाई गयीं पीठासीन अधिकारी। तिर्वा के मवय्या की पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव हटाई गयीं। भाजपा प्रत्याशी ने की थी आयोग में शिकायत। की थी सपा के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत। मवय्या के बूथ संख्या 375 पर तैनात थी अर्चना यादव।
  10.      
  11. कन्नौज - अखिलेश यादव पहुँचे कन्नौज, जिस पुलिस कर्मी से भाजपा के लोगो ने की थी बदसलूकी उस पुलिस कर्मी से मिले अखिलेश यादव बूथ संख्या 2,3,4,5 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को दी थी धमकी, अखिलेश यादव ने उस पुलिस कर्मी को बुलवाया और उससे मिले,उस सिपाही पर सपा के पक्ष में मतदान कराने का लगा था आरोप । सौरिख क्षेत्र का मामला।
  12.      
  13. कन्नौज - सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। सौरिख पहुंचे अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत। प्रशासन पर सपाइयों को परेशान किये जाने की शिकायत।
  14.      
  15. 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक 43.14 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ,
  16.      
  17. 205 विधान सभा रसूलाबाद में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ,
  18.      
  19. 202 विधान सभा बिधूना में 41.81 प्रतिशत
  20.      
  21. 198 विधानसभा कन्नौज में 45.24 प्रतिशत,
  22.      
  23. 197 विधानसभा तिर्वा में 44.91 प्रतिशत
  24.      
  25. 196 विधानसभा छिबरामऊ में 42.93 प्रतिशत,
  26.      
  27. कन्नौज-कन्नौज 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक
  28.      
  29. कन्नौज-कन्नौज सीट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली राहुल गांधी ने कन्नौज सीट से उम्मीदवार अखिलेश के लिए मांगा वोट राहुल का बड़ा दावा, इस बार पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी, होगी हार
  30.      
  31. कन्नौज-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल और अखिलेश। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में की चुनावी जनसभा।
  32.      
  33. कन्नौज-कन्नौज के छिबरामऊ और हंसेरन में आज बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा प्रस्तावित थी। छिबरामऊ के सौंरिख रोड पर आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
  34.      
  35. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  36.      
  37. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  38.      
  39. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  यूपीयूएमएस में मनाया गया विश्व थैलेसीमिया दिवस
 
यूपीयूएमएस में मनाया गया विश्व थैलेसीमिया दिवस
Updated: 5/8/2024 6:54:00 PM By Reporter- Sharad Yadav Auraiya

यूपीयूएमएस में मनाया गया विश्व थैलेसीमिया दिवस 
*एक यूनिट रक्तदान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए बन सकता है वरदान - कुलपति
*थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए उत्साह से नर्सिंग एसोसिएशन ने किया रक्तदान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस इटावा (सैफई)उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में मंगलवार को ब्लड बैंक में थैलेसीमिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. डॉ प्रभात कुमार सिंह ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को उपहार दिए और सामुदायिक रूप से लोगों को रक्तदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा  एक यूनिट रक्तदान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए वरदान बन सकता है। उन्होंने बताया कि सामान्य व्यक्ति के शरीर में आरबीसी की उम्र 120 दिन होती है लेकिन थैलेसीमिया पीड़ित में उनकी उम्र 120 दिन से भी बहुत कम रह जाती है जिससे इसका असर हीमोग्लोबिन पर पड़ता है इससे बच्चे के शरीर में खून की कमी हो जाती है इसीलिए हर माह या फिर एक माह में दो बार तक खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, इसीलिए मैं सभी से रक्तदान करने की अपील करता हूं।
कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. आई के शर्मा ने संस्थान द्वारा सुलभ थैलेसीमिया उपचार के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी व सामुदायिक रूप से थैलेसीमिया रोग से बच्चे पीड़ित ना हो इस संदर्भ में भी अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
नर्सिंग एसोसिएशन के द्वारा थैलेसीमिया दिवस पर 35 लोगों ने रक्तदान किया और रक्तदान करने वाले नर्सिंग ऑफिसर्स व नर्सिंग एसोसिएशन पदाधिकारीयों को कुलपति ने प्रमाण पत्र भी दिए। 
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने कही मन की बात
मैनपुरी निवासी प्रेमलता ने बताया कि उनका बच्चा जब 6 माह का था जब उन्हें पता चला वह थैलेसीमिया से पीड़ित है तब उन्होंने सैंफई मेडिकल कॉलेज जाकर दिखाया। 7 साल से बच्चे को बेहतर इलाज और ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।
मैनपुरी निवासी संजीव कुमार ने बताया कि मेरा बेटे को 10 साल से संस्थान द्वारा निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है और उसकी जांच और उपचार के लिए बाल रोग विशेषज्ञों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। मैं हर माह बच्चों को लेकर यहां पर आता हूं।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. डॉ रमाकांत चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ एसपी सिंह,संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ आदेश कुमार, ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदित्य शिवहरे, डॉ ज्योतिकला, डॉ यतेंद्र डॉ अरविंद डॉ श्वेता   डॉ गणेश कुमार व चीफ नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
सीजीपी में डाक्टरो ने साझा किया अनुभव, बीमारी , लक्षण और बचाव का बताया तरीका
वेरीकोस वेनस बीमारी से पीडित दो मरीजो का लेजर विधि से हुआ सफल इलाज
बीमारी कोई भी हो, उपचार से बेहतर होता है बचाव: सीएमओ
कोरोनरी धमनियों की महत्वपूर्ण भूमिका: हृदय स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव
तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कल से, देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक,वक्ता के रूप में लेंगे भाग
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :