विधायक ने किया रोजेन ई बाइक शोरूम का उद्घाटन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अगर आप ई बाइक एवं स्कूटर खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो श्याम नगर स्थित रोजेन ई बाइक शोरूम अवश्य आए। उद्घाटन के अवसर पर यहां आने वाले ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं। शोरूम का उद्घाटन छावनी विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने फीता काट कर किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद श्रीमती ममता राजपूत भी मौजूद रही। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद शोरूम के ओनर अल जुरैश तथा अल मुकीत ने किया। इस मौके पर उनकी मां प्रवीण तथा पिता मोहम्मद खालिद भी उपस्थित रहे। अल मुकीत ने बताया कि वर्तमान समय में शोरूम में 10 मॉडल की ई स्कूटर पांच रंगों में मौजूद हैं उन्होंने बताया कि स्कूटर में लगी बैटरी की वारंटी 4 साल की है किसकी क्षमता 1 लाख किलोमीटर से भी अधिक है। शोरूम के साथ ही साथ सर्विस सेंटर की भी व्यवस्था है ताकि किसी भी गाड़ी में कोई गड़बड़ी आती है तो उसे तुरंत कुशल कारीगरों द्वारा ठीक किया जा सके। उन्होंने बताया कि गाड़ी की शुरुआती कीमत 33000 से शुरू है और मैक्सिमम 65000 रुपए तक है। इसके साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा शोरूम में ग्राहकों को सुनिश्चित की जा रही है मात्र ₹4000 जमा करके ग्राहक स्कूटर को आसान किस्तों पर फाइनेंस कर सकता है। उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से जिस प्रकार से सरकार काम कर रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस शोरूम को खोला गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैटरी चलित गाड़ियां आसानी से खरीद सकें।
|